प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे से उत्साहित हैं हरियाणा के ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े उद्यमी । एस एस बांगा
– सुजुकी हरियाणा में कर रहा है अपने प्लांट का विस्तार
– उद्योगपति एस एस बांगा ने बताया ऑटो सेक्टर में खुले हैं संभावना के द्वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे से हरियाणा के ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े उद्यमी उत्साहित हैं। कोरोना काल में सभी सेक्टरों की तरह ऑटो सेक्टर पर भी ब्रेक लगा, लेकिन कुछ समय से इस सेक्टर में भी फील्ड गुड आना शुरू हुआ है। सोनीपत के खरखौदा में मारुति सुजुकी का नया प्लांट इसमें संजीवनी साबित होगा।
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे से उद्योगपति उत्साहित हैं। उनका यह मानना है कि जापान भारत का पुराना सहयोगी है। अन्य सेक्टरों के साथ ऑटो सेक्टर को भी इस दौरे से गति मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सलाहकार ओसामु सुजुकी से भेंट की और भारत में निवेश, नवाचार, इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और पुनर्चक्रण केंद्रों को लेकर अवसरों पर चर्चा की। सार्क चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जनरल असेम्बली मेंबर सह विक्टोरा इंडस्ट्रीज के सीएमडी एस एस बांगा ने बताया कि इंडस्ट्रीज ग्रोथ को लेकर सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। कोरोना का छाया थोड़ा हटा है। इसका सकारात्मक असर इंडस्ट्रीज पर दिख रहा है। सोनीपत के खरखौदा में मारुति सुजुकी का प्लांट आ रहा है। इससे उद्यमी उत्साहित हैं। जापान की विभिन्न कंपनियों के लिए फरीदाबाद सहित दिल्ली एनसीआर की इंडस्ट्रीज काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया के प्रति भी उत्साह है। आने वाले समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी सम्भावना है।