रात के समय घर में घुसकर महंगे आभूषण चोरी करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा।
सोने का 01 टोपस, 01 झुमकी, 01 बाली, 03 अंगूठी, 01 कालर, चांदी के 04 सिक्के, 01 पाजेब की जोड़ी तथा 01 तागड़ी बरामद
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 55 की टीम ने आभूषण चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अभिषेक है जो फरीदाबाद के सेक्टर 55 का रहने वाला है। आरोपी ने दिनांक 24/25 जून की रात सेक्टर 55 एरिया में ही स्थित एक घर के अंदर रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित विजयपाल ने बताया कि वह सेक्टर 55 का रहने वाला है। दिनांक 24/25 जून की रात रात करीब 11:00 बजे परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। रात को 3:00 बजे जब उनकी आंख खुली और उठकर देखा तो घर की अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था और उसमें से रखे हुए कीमती आभूषण तथा ₹50000 नकदी चोरी हो गई। पीड़ित की शिकायत के आधार पर चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसमें आरोपी वहां पर दिखाई दिया। आरोपी की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई जहां पूछताछ करने पर लोगों ने आरोपी के बारे में पुलिस को जानकारी दी। इसके पश्चात आरोपी की तलाश की गई और कुछ समय पश्चात आरोपी को काबू किया गया। आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान 19 वर्षीय आरोपी ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और नशा करने का आदी है। नशे की आपूर्ति के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के खिलाफ चोरी के दो मुकदमे पहले भी दर्ज है जिसमे वह जेल की हवा खा चुका है। वारदात की रात आरोपी जब चोरी के इरादे से घर में घुसा तो उसने देखा कि घर के सदस्य अंदर के कमरे में सो रहे हैं और अलमारी दूसरे कमरे में रखी हुई है तो आरोपी ने परिजनों के कमरे का गेट बाहर से बंद कर दिया तथा दूसरे कमरे में रखी अलमारी से आभूषण तथा नकदी चोरी करके फरार हो गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से सोने का 01 टोपस, 01 झुमकी, 01 बाली, 03 अंगूठी, 01 कालर, चांदी के 04 सिक्के, 01 पाजेब की जोड़ी तथा 01 तागड़ी बरामद की गई है। आरोपी से अभी नकदी तथा सोने की झुमकी बरामद की जानी बाकी है जिसे पुलिस द्वारा जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेजा जाएगा।