रावल क्रिकेट अकादमी ने महादेव अकादमी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
CITYMIRRORS-NEWS-डीपीएस में आयोजित हो रहे डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में रावल क्रिकेट अकादमी ने महादेव अकादमी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। महादेव अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल 82 रन पर आउट हो गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका। टीम के बल्लेबाज पवन ने 31 गेंदों पर 25 रन बनाए। इसके अलावा कुनाल ने 21 रनों की पारी खेली। रावल क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज राघव बतरा ने 3 ओवर में 10 रन देकर छह विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रावल अकादमी की टीम ने 17 ओवर में 86 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। विजेता टीम के बल्लेबाज तक्षित और दिनेश ने 16-16 रन बनाए। महादेव अकादमी की ओर से ईशांत ने 4 ओवर में 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए। राघव बतरा को ऑलराउंड खेल के लिए मैन आफ द मैच दिया गया।