थाना एनआईटी टीम ने सट्टा खेलते हुए 5 आरोपियो को किया गिरफ्तार, 8860/-रु नगद बरामद
फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम ने सट्टा खिलाने व खेलते हुए 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरीदाबाद की गांधी कॉलोनी में रहने वाले नीरज,उमेश, विनय कुमार तिलक राज तथा एनआईटी 4 नम्बर में रहने वाले आजाद के रुप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपियो को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियो को सट्टा खेलते हुए एनआईटी की गांधी कॉलोनी की केशव डेरी वाली गली से काबू किया है। आरोपियो से मौके पर 8860/-रु नगद बरामद किए गए है। आरोपियो के खिलाफ थाना एनआईटी में सट्टा खेलने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी तिलाकराज सट्टा खिलाने का काम करता है।
आरोपियो को पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।