फरीदाबाद – रक्षा बंधन पर भाई ने बहन की लंबी उम्र की कामना करते हुए साइकिल पर की 75 किलोमीटर की यात्रा।
रक्षा बंधन पर यू तो भाई बहन की रक्षा करने की कसम खाता है उसे सारे जहां की खुशिया देने का वादा करता है। लेकिन फरीदाबाद का एक भाई ऐसा है जिसने अपनी प्यारी बहन के लिए साइकिल पर 75 किलोमीटर का सफर तय किया। जी हा हम बात कर रहे है तिगांव में रहने वाले कल्याण नागर की । जिन्होंने अपनी बहन की लंबी उम्र की कामना करते हुए साइकिल से लंबा दूरी तय की । कल्याण नागर का कहना है कि वह अपनी बहन से बहुत ही प्यार करते है और यही कारण है कि उन्होंने अपने घर के आसपास करीब कई गांव का दौरा साइकिल से पूरा किया। और अपनी बहन की खुशहाली के लिए उसके परिवार में खुशियां बनी रह ऐसी भगवान से कामना करते हुए 75 किलोमीटर का भ्रमण साइकिल से किया। कल्याण नागर का कहना है कि वह केवल अपनी बहन के लिए नहीं बल्कि देश की हर बहन के लिए भगवान से खुशियां मांगते है। उन्होने कहा कि उनकी बहन गुरुग्राम में रहती है। और रक्षा बंधन के अवसर पर वह आज अपने घर पहुंची थी। जिसके बाद उन्होंने इस तरह बहन की खुशहाली के लिए ऐसे यात्रा की