सुप्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी चौ. राजेंद्र सिंह सराव को गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
फरीदाबाद। हरियाणा के सुप्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी एवं वरिष्ठ समाजसेवी दयालपुर निवासी चौ. राजेंद्र सिंह सराव की श्रद्धांजलि सभा गांव में आयोजित की गई। आसपास के गांवों के गणमान्य लोगों तथा विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े नेताओं ने चौ. राजेंद्र सिंह सराव को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान हरियाणा प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मास्टर ऋषिपाल, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, विधायक नयनपाल रावत के बड़े भाई यशपाल रावत, धनपत सिंह जांगड़ा, दयालपुर के पूर्व सरपंच महाराज सिंह, सेक्टर-11 आरडब्ल्यूए के प्रधान रावत जी, बिजेंद्र सिंह सराव, विधायक नीरज शर्मा के भतीजे मोहित शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। श्रद्धांजलि सभा में सबसे पहले पगड़ी की रस्म पूरी हुई, जिसमें उनके बड़े बेटे अजय चौधरी को उनके परिवार, रिश्तेदारों और समाज ने पगड़ी बांधी उसके बाद फरीदाबाद के मौजिज लोगों ने उनके सम्मान में अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर कांगे्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता मास्टर ऋषिपाल ने कहा कि जीवन-मरण सृष्टि का नियम है, जिसने जन्म लिया है, उसकी मृत्यु निश्चित है, लेकिन कुछ महान आत्माएं इस धरती पर अपने नेक कार्याे के लिए यहां से जाने के बाद भी याद आती है और चौ. राजेंद्र सिंह सराव ऐसी महान विभूतियों में से एक थे, वह सन् 70 के दशक हरियाणा के सबसे बड़े सर्कल कबड्डी खिलाडिय़ों में से एक थे और सरल, शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, जिन्होंने सदैव लोगों के सुख-दुख में अपनी भागेदारी निभाई। मास्टर ऋषिपाल ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि स्व. राजेंद्र जी के दोनों पुत्र अजय चौधरी व विजय चौधरी आज से उनके परिवार का हिस्सा है और हर कदम पर वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने-अपने वक्तयों में स्व. राजेंद्र सिंह सराव के जीवन से जुड़े बातों को सांझा किया और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को इस दुख की इस घड़ी में पूरा साथ देने का वादा किया। श्रद्धांजलि सभा में कुलजीत शिरोई, स्व. राजेंद्र सिंह सराव के बड़े भाई देवेन्द्र सराव, रविन्द्र सराव, महिपाल सराव, हिटलर, सतीश, महेश यादव, गिरधारी सिंह, रामजीत नागर आदि लोग उपस्थित थे। अंत में उनके सगे छोटे भाई चौ. महिपाल सराव ने अपने परिवार की तरफ से सभी का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि दयालपुर निवासी चौ. राजेंद्र सिंह सराव का 11 अगस्त को आकस्मिक निधन हो गया था और आज उनकी श्रद्धांजलि सभा थी।