सेक्टर-88 में अमृता हॉस्पिटल के बनने से होमबॉयर्स व इनवेस्टर्स की पहली पसंद बना आरपीएस ग्रुप।
अमृता हॉस्पिटल के आने से फरीदाबाद शहर काे मिलेगी विकास के नए आयाम।
– सेक्टर-88 में अमृता हॉस्पिटल के बनने से होमबॉयर्स व इनवेस्टर्स की पहली पसंद बना आरपीएस ग्रुप।
– दिल्ली एनसीआर में होमबॉयर्स व इनवेस्टर्स की पहली पसंद बनने की और बढ़ेगा फरीदाबाद
– ग्रेटर फरीदाबाद में हैं अपार संभावनाएं, आरपीएस प्रोजेक्ट 100 एकड़ मेें फैला हुआ है।
फरीदाबाद
इसमें कोई दो राय नहीं है कि 2600 बेड का अमृता हॉस्पिटल बनने के बाद फरीदाबाद विकास के नए आयाम लिखने वाला है। यह कहना भी अतिश्योक्ती नहीं होगा कि चंद महीनों बाद शहर होमबॉयर्स व इनवेस्टर्स की पहली पसंद के रुप में उभर कर सामने आएगा। इस अस्पताल से ना सिर्फ़ फ़रीदाबाद और हरियाणा के लोगों को फ़ायदा होगा, बल्कि दिल्ली-एनसीआर में रहनेवाली पूरी आबादी तक इस अस्पताल का लाभ पहुंचेगा. इसके अतिरिक्त पड़ोसी राज्यों – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान व उत्तर-पूर्व के राज्यों के लोगों भी इस अस्पताल से लाभान्वित होंगे। ग्रेटर फरीदाबाद में करीब 100 एकड़ में फैला आरपीएस ग्रुप लोगों के बीच यहां पहले ही विश्वास जितने में कामयाब
रहा है। फ़रीदाबाद में 130 एकड़ ज़मीन में फ़ैला और 2,600 बिस्तरों वाला अमृता अस्पताल देश का सबसे बड़ा निजी अस्पताल है। और यह अस्पताल सेक्टर-88 में बनकर
लोगों की सेवा के लिए तैयार है। वहीं आरपीएस ग्रुप पहले से ही यहां बायर्स व इनवेस्टर्स की पहली पसंद के रुप में स्थापित हो चुका है।
आज के समय ग्रेटर फरीदाबाद विकास की गति को पंख लग गए है l इससे पहले शहर का दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच में आना, शहर में हाइवे व एक्सप्रेस वे का जाल बिछना और बायर्स व इनवेस्टर्स को लुभाती नहरपार क्षेत्र में विकसित हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद की अपार संभावनाएं बन गई है । इस क्षेत्र को आरपीएस ग्रुप जैसे बड़ा व आकर्षक प्रोजेक्ट नई पहचान देने का काम कर रहा है। भविष्य में विकसित होने वाली नई कनेक्टिविटियों के बाद यह प्वाइंट फरीदाबाद का सबसे हॉट स्पॉट होगा।
फरीदाबाद शहर में दिल्ली – आगरा नेशनल हाइवे को पहले ही सिक्स लेन किया जा चुका है। केजीपी व केएमपी एक्सप्रेस भी शहर को कनेक्ट करते हुए निकल रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट के लिए नए हाइवे की रुपरेखा तैयार कर उनके निर्माण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं, फरीदाबाद के बाईपास रोड को दिल्ली – मुबंई एक्सप्रेस वे का हिस्सा बनाया गया है। इसके तहत सड़क को चौड़ा कर 12 लेन किया जा रहा है। यह सड़क नोएडा में डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू होकर कालिंदी कुंज होते हुए फरीदाबाद में सेक्टर 37 में आकर बाईपास रोड से जुड़ेगा।
ऐसे में अमृता हॉस्पिटल के बनने से प्रॉपर्टी के रेट में उछाल आया आ गया है। वहीं, माना जा रहा है कि ग्रेफ में लंबे समय से अधूरे पड़े बिल्डरों के प्रोजेक्ट जल्द पूरे होंगे क्योंकि सरकार ने इस क्षेत्र में नागरिक सेवाओं को बेहतर करने का काम कर रही है। ग्रेफ में आरपीएस ग्रुप ने अपने सारे प्रोजेक्टर समय पर पूरा कर निवेशकों पर अपना विश्वास को बना कर रखा है।
गौरतलब है कि जहां अमृता हॉस्पिटल बनकर तैयार हुआ है। उसी के आसपास आरपीएस कई प्रोजेक्ट पूरे हो चुके है । और कई प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। आरपीएस की कई सोसायटी में लोग पहले से ही रह रहे है।
नई कनेक्टिविटियों से फरीदाबाद, खासकर ग्रेटर फरीदाबाद बासर्य व इनवेस्टर्स की पहली पसंद के रुप में उभर का सामने आएगा। क्योंकि यहां पर अपार संभावनाएं हैं। ग्रेटर फरीदाबाद में विकास की बहुत परियोजनाएं या तो आ चुकी है या फिर आने वाली हैं। वहीं, यहां पर विकसित हो रहा कई प्रोजेक्ट की चमक देश भर में प्रसिद्ध हो रही है। बता दें कि आरपीएस ग्रुप ने ग्रेटर फरीदाबाद में कमर्शल और स्पेस का निर्माण शुरू कर इस क्षेत्र में जान फूंकने का काम किया है। लगभग 100 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा आरपीएस ग्रुप प्रॉजेक्ट शहर को नई पहचान देने का काम कर रहा है। आरपीएस ग्रुप का दावा है कि एनसीआर में अपनी तरह का यह पहला बड़ा प्रॉजेक्ट है, जिस पर अभी बहुत कुछ होना बाकि है। जहां लोगों को रहने के लिए आशियाना और वहीं शॉपिंग के साथ कई विकल्प एक साथ मिलता है। दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशनों – बल्लभगढ़ मेट्रो लाइन, बाटा चौक, नीलम चौक और एस्कॉर्ट्स मुजेसर से 15 मिनट की ड्राइव के भीतर पहुँचा जा सकता है। वाइड सेक्टर रोड, कई हाईवे और एक्सप्रेसवे आदि ग्रेटर फरीदाबाद के अलावा दिल्ली-एनसीआर, एनआईटी और ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्रों से लोगों को यहां पहुंचने के लिए रास्ता सुगम बन चुका है। आज के समय में आरपीएस ग्रुप केवल फरीदाबाद के लिए ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन चुका है।