माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) से अल्फा अभिराशि ग्रुप के डायरेक्टर अशीष जैन पूरे परिवार सहित आशीर्वाद लेने पहुंचे।
फरीदाबाद, । अल्फा अभिराशि ग्रुप के डायरेक्टर अशीष जैन और उनके बड़े भाई अभिषेक जैन परिवार सहित शुक्रवार को अमृता अस्पताल में पहुंचे और विश्वभर में मानवतावादी और आध्यात्मिक गुरू के रूप में अपनी पहचान रखने वाली माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) का आर्शिवाद लिया। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) ने पूरे परिवार के सदस्यों से बातचीत की और
स्वस्थ, समृद्ध और आनंदित
रहने का आशीर्वाद दिया। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में अशीष जैन ने कहा की अम्मा प्रेम, सहानुभूति, सेवा और त्याग की मूर्ति हैं, वो भारतीय आध्यात्मिक परंपराओं की वाहक हैं। उन्होंने कहा की अस्पताल एनसीआर सहित विभिन्न क्षेत्रों के गऱीब मरीज़ों के लिए प्रभावी इलाज का एक उम्दा ज़रिया साबित होगा।
इस मौके पर अभिषेक जैन ने कहा की माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) का लक्ष्य गरीबों को सस्ता ईलाज मुहैया कराना है। निश्चित रूप से फरीदाबाद में अमृता हॉस्पिटल का बनाना हम सब के लिए भगवान का वरदान के बराबर है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments