उद्योगपति अजय जुनेजा,देशरत्न डॉ.राजेन्द्र प्रसाद पुरस्कार से हुए सम्मानित ।
फरीदाबाद,28 अगस्त कनॉट प्लैस स्थित होटल ली मेरीडिन में आयोजित समिट इडिया द्वारा ंआत्मनिर्भर भारत की भागीदारी सम्मेलनल के दौरान फरीदाबद के जाने माने उद्योगपति और समाजसेवी अजय जुनेजा को देशरत्न डॉ.राजेन्द्र प्रसाद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरूस्कार उन्हें मुख्य अतिथि केन्दी्रय उपभोक्ता मामले,खाद्य और सामाजिक वितरण राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने अपने हाथों से दिया। इस मौके पर समिटि इंडिया के चेयरमेन और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू,अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष प्रोफसर अनिल सहस्त्रबुधे,समिटि इंडिया के महासचिव महेश वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। अजय जुनेजा को यह पुरस्कार आत्मनिर्भर भारत श्रृखंला के तहत दिया गया है जिसमें उनकी कंपनी ने हाईडोलिक्स का नया प्लांट लगाया गया है और जुनेजा फांऊडेशन द्वारा समाजसेवा में उत्कूष्ट कार्य किए है इसके लिए दिया गया है। पुरस्कार मिलने के बाद अजय जुनेजा ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि यह पुरस्कार मेरी माताजी की उपस्थिति में दिया गया है जिन्होनें हमेशा मुझे आगे बढऩे की प्रेरणा दी है। उन्होनें कहा कि में यह पुरस्कार सर्मपित करता हुं अपनी टीेम,अपने परिवार,अपने मित्रों और शुभचितंको को जो हमेशा मेरे कन्धे से कन्धा मिलाकर मेरे साथ खड़े रहे है और मेरे हर निर्णय में सहयोगी रहें है।