हॉमर्टन ग्रामर स्कूल को अद्वितीय होने का पुनः गौरव प्राप्त हुआ ||
एक बार पुनः हॉमर्टन ग्रामर स्कूल को शैक्षणिक एवं मूल्यवान शिक्षा प्रदान करने के लिए श्रेष्ठता का सम्मान प्रदान किया गया | यह कार्यक्रम ताज पैलेस , चाणक्यपुरी नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ | हॉमर्टन परिवार की तरफ से हॉमर्टन ग्रामर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा ने यह सम्मान प्राप्त किया | वास्तव में हॉमर्टन – परिवार के लिए, गुणवत्तापरक शिक्षण के प्रदान करने के क्षेत्र में इतना श्रेष्ठ सम्मान प्राप्त करना गौरव की अनुभूति कराने वाला पल था |
शिक्षा के क्षेत्र में हॉमर्टन ग्रामर स्कूल ने सफलता के नए मानक स्थापित करते हुए अपने अतुलनीय सहयोग को सदैव बनाए रखा है और उसी कर्मठता को इस पुरस्कार द्वारा सराहा गया है | ऐसी सफलता में स्कूल- प्रबंधन, स्कूल के सभी कर्मचारीगण , विद्यार्थी और उनके माता – पिता , सभी का संयुक्त रूप से अमूल्य सहयोग रहा है जिससे हॉमर्टन ग्रामर स्कूल को उच्च स्तरीय सम्मान प्राप्त हो सका |
हॉमर्टन ग्रामर स्कूल, सेक्टर-21 ए, फरीदाबाद के युवा एवं कर्मठ प्रबंध निदेशक श्री राजदीप सिंह ने सभी विद्यालय कर्मचारियों , शिक्षकों और अभिभावकों को तहे दिल से धन्यवाद दिया है , जिनके कारण हॉमर्टन गुणवत्तापरक शिक्षा के क्षेत्र में इतनी ऊँचाइयाँ छू सका | हम आगे भी इसी तरह बढ़ते रहेंगे और कल के विश्वस्तरीय उदाहरण के रूप में हॉमर्टन ग्रामर स्कूल को ले जाएंगे |