साइकिल लेने के लिए लोगों को एक साल में 2 हजार रुपये चुकाने होंगे।
CITYMIRRORS-NEWS-साइकिल कंपनी की ओर से मेट्रो स्टेशन पर बनाए जाने वाले स्टैंड से साइकिल लेने के लिए लोगों को एक साल में 2 हजार रुपये चुकाने होंगे। साइकिल कंपनी ने अपना पूरा प्रस्ताव जमा करा दिया है। निगम आयुक्त की मुहर लगने के बाद प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया जाएगा। साइकिल देने के बदले में नगर निगम को कुछ विज्ञापन साइट कंपनी को उपलब्ध कराने होगे।नगर निगम के उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने बताया कि कंपनी ने अपना प्रस्ताव दे दिया है। साइकिल शेयरिंग सिस्टम से शहर को काफी लाभ मिलेगा। शुरुआत में 32 स्टैंड बनाए जाएंगे। जिन पर कुल 350 साइकिल रखी जाएंगी। इसके बदले में नगर निगम को शहर के अलग-अलग 50 जगहों को विज्ञापन के लिए कंपनी को देना होगा। इस प्रोजेक्ट में लोगों और पर्यावरण को फायदा होगा।सराय मेट्रो स्टेशन, एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन, मेवला महाराजपुर, सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन, बडखल मेट्रो स्टेशन, ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन, अजरौंदा मेट्रो स्टेशन वन, टू, बाटा चौक मेट्रो स्टेशन, क्राउन इंटीरियर, प्रीसटीन मॉल, सेक्टर 37 मार्केट, सेक्टर 28 मार्केट, सेक्टर 31 मार्केट, सेक्टर 29 मार्केट, सेक्टर 16 मार्केट वन, टू, सेक्टर 17 मार्केट वन, टू, सेक्टर 15 मार्केट, एसआरएस मॉल सेक्टर 12, क्यूआरजी हेल्थ सिटी ओल्ड फरीदाबाद, ओल्ड फरीदाबाद मार्केट वन, टू, टाउन पार्क सेक्टर 12, जिला अदालत सेक्टर 12, कनिष्का टावर, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी में ये स्टैंड बनाए जाएंगे।