व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रधान राम जुनेजा के नेतृत्व में माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री चौ कृष्ण पाल गुर्जर से मिलकर बताई समस्याएं।
हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री राम जुनेजा जी के अध्यक्षता में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री चौ कृष्ण पाल गुर्जर जी से मिलने गया जिसमें उन्होंने स्वामित्व योजना मैं व्यापारियों को आने वाली राइट ऑफ वे की कठिनाई से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया उन्होंने व्यापारियों की बात को ध्यान से सुना और कहा कि व्यापारी वर्ग सरकार की रीड की हड्डी होता है व्यापारी से सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है जिससे सरकार रोजमर्रा के काम जनहित में करवा पाती है व्यापारियों को आने वाली किसी भी दिक्कत को सरकार निवारण करेगी, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर व्यापारियों की लीज संबंधित समस्याएं समझाने का आदेश दिया और यह आश्वासन दिया जल्द से जल्द इस कार्य का समाधान हो जाएगा
बता दें बाटा चौक टू व्हीलर मार्केट तिकोना पार्क नीलम फ्लाईओवर मार्केट एवं ओल्ड फरीदाबाद संजय मार्केट से लगभग 500 व्यापारी मंत्री जी के घर पहुंचे थे मंत्री जी की समस्या का तुरंत निपटान की कार्यशैली देखकर व्यापारियों में हर्ष था
राम जुनेजा जी ने कहा व्यापारिक वर्ग शुरू से ही सरकार के साथ खड़ा है, और सरकार को हर तरीके से सहयोग देने में किसी बात की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी हम तन मन धन से सरकार के साथ हैं जिसमें मुख्य रुप से प्रेम खट्टर (प्रधान बल्लभगढ़ मार्केट) विनोद अहूजा(प्रधान nit1 market), सागर दुआ ( प्रधान- टू व्हीलर मार्केट बाटा चौक), दविंदर रत्रा(तिकोना पार्क), अनिल अरोरा,सागर खत्री, भगत जी , महिंद्र गंभीर,गौरव भाटिया ,जतिंदर पाल, हरजीत सिंह , दिनेश तलुजा, परमिंदर सिंह,प्रितपाल सिंह, जे एस नेगी,जगदीश सैनी, अनिल झांब,संजय सचदेवा,सुरेंद्र डावर, देवेंद्र ढींगरा आदि मौजूद थे।