अग्रसेन जयन्ती और नवरात्रि के शुभ मौके पर सेक्टर- 8 नीलकंठ मंदिर में माता चौकी का आयोजन।
श्री अग्रसेन जी महाराज की 5146वीं जयंती और नवरात्रि के के अवसर पर अग्रसेन जी का वंदन और माता की चौकी का अयोजन किया गया। यह भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 8 नीलकंठ मंदिर में किया गया। इस मौके पर दिल्ली के प्रसिद्ध भजन गायक राज सहगल जी के द्वारा गाए भजनों पर भक्तजन जमकर झूमे।
इस अवसर पर पंजाब अग्रवाल समाज के प्रधान रांती देव गुप्ता जी और महासचिव अमर बंसल छारिया ने आए हुए सभी भक्तजनों का मंदिर परिसर में आने पर स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान रांती देव गुप्ता ने अग्रसेन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखते हुए कहा कि अग्रसेन जी के सिंद्धांत एवं आदर्श आज भी उतने ही प्रसांगिक हैं।आज सर्वत्र कहे जा रहे नारे सबका साथ सबका विकास सूत्र को अग्रसेन जी ने 5146 वर्ष पहले ही अपने राज्य में धारण कर लिया था। अग्रसेन जी के सुसंस्कारों का अनुसरण करते हुए ही आज समानता, समाजवाद,अहिंसा एवं समाज सेवा की वैश्य समाज के लोगों में भावना व्याप्त है।। महासचिव अमर बंसल ने कहा की कितना अलौकिक क्षण है एक तरफ नवरात्रि चल रहे है वही दूसरी ओर महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई जा रही है। वह सभी भक्तोजनों और फरीदाबादवासियों के घरों में सुख शांति बनी रहे। ऐसा वह नीलकंठ मंदिर कमिटी की और से और पंजाब अग्रवाल समाज की और से प्रार्थना करते है। हम सब ने दो साल लंबी और भयानक बीमारी का मंजर देखा है । ऐसे दिन दोबारा ना आए , भगवान की सब पर कृपा और आशीर्वाद बनी रहे । इस मौके पर समाज के वित्त सचिव आरके गर्ग, उपप्रधान अवतार मित्तल, बनवारी लाल गर्ग, , बी आर सिंगला, धार्मिक कार्यक्रम चेयरमैन सतीश गर्ग, वरिष्ठ सदस्य सुरेश बंसल(टिप्पू) , पवन गर्ग, अनिल गर्ग, विपिन अग्रवाल, अंब्रिश गोयल विजय गुप्ता, पवन बंसल, वीरेंद्र बंसल, संजीव गुप्ता, अश्वनी गर्ग, जनक राज बंसल, डी पी गोयल, कृष्ण चंद, टेकचंद गर्ग, मनीत बंसल, सुरेश गोयल, परवीन सिंगला, ओम प्रकाश गोयल, नरेश सिंगला, ओमपाल मित्तल, सुशील गुप्ता, भूपेश बंसल, जगतार मित्तल, हरिओम गर्ग, पवन बंसल, विजय गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।