माँ भगवती के 10वें विशाल जागरण में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।
माँ भगवती के 10वें विशाल जागरण में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।
ओल्ड फरीदाबाद के सेक्टर 20ए के नजदीक संत नगर मे माँ भगवती का 10वां विशाल जागरण संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा संस्था के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल का आयोजनकर्ताओं ने कार्यक्रम में पहुँचने पर ढोल नगाड़ो ओर फूल मालाओ से स्वागत किया। इस अवसर पर पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने माँ दुर्गा के चरणो में माथा टेक क्षेत्रवासियों की प्रगति ओर खुशहाली की कामना की।
इस कार्यक्रम में पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की माँ दुर्गा सभी भक्तजनों की मुराद पुरी करे ऐसी उनकी विनती है माता रानी से ओर् इस अवसर पर विपुल गोयल ने सभी आयोजनकर्ताओं का भी भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई दी।
आपको बता दें इससे पहले भी संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा संस्था समय समय पर धार्मिक कार्यक्रम संत नगर में आयोजित करवाती रहती है ओर संस्था द्वारा इस बार माँ भगवती का 10वां जागरण का कार्यक्रम विशाल स्तर पर आयोजित किया गया था, जिसमे संत नगर व आसपास के हजारों लोगों ने भाग लेकर माँ दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मोके पर कुलदीप कुमार, संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा संस्था के सभी पदाधिकारी ओर सदस्य, आर के ग्रुप, महाकाल ग्रुप, कुलदीप, गोपाल, बजरंगी, युसूफ, राजेश, सनी गौड़, राकेश, रोशन, ओमपाल, आबिद, रिंकू, टोनी, राज, अमित, पवन, सुनील, महेश व हजारों लोग मौजूद थे।