जिला पार्षद/परिषद चुनाव में वार्ड-3 में 3 उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर, अब्बास खान उर्फ़ संजय भाई आगे
फरीदाबाद: MUKESH-MONDAL जिला पार्षद/परिषद चुनाव में वार्ड-3 में 3 उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है, तीनो उम्मीदवार ताबडतोड़ प्रचार करके मतदाताओं का मन जीतने का प्रयास कर रहे हैं. अभी तक ‘जनता के बीच जाने के बाद जो जनता की नब्ज़ के अनुसार जो सर्वे करने के बाद जो पता चला है उसके मुताबिक अब्बास खान जो कि सीकरी गांव के रहने वाले हैं वह पहले नंबर पर चल रहे हैं जबकि दूसरे नंबर पर बलराम मेंबर और तीसरे नंबर पर सुशील वैष्णव आते दिखाई दे रहे हैं.अब चुनाव चिन्ह मिलने के बाद कौन कितना अपने को सही स्थिति में लाते हुए आगे आता है और विजय के पथ पर आगे बढ़ता है यें देखना दिलचस्प होगा बरहाल अब्बास खान उर्फ़ संजय भाई जो की हिन्दू मुस्लिम की एकता का उदहारण दे रहे है और युवाओं के लिए खेलने का ग्राउंड देने की बात कर रहे है जनता को उनकी बात मैं दम नज़र आ रहा है हर जगह उन्हें समर्थन के साथ ही नोटों की वर्षा भी हो रही है तांकि वह अपना चुनाव मजबूती से लड़ सके है
आपको बता दें वार्ड नंबर 3 में 13 गांव है. जिसमें बीजोपुर, जकोपुर, फिरोजपुर कलां, सिकरोना, कबूलपुर बांगर, लधियापुर, करनेरा, समयपुर भनकपुर. हरफला, मेहला और सीकरी गांव आते हैं. हालाँकि अभी चुनाव चिन्ह नहीं आवंटित किया गया है. 14 नवंबर को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी उम्मीदवार ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे और उसके बाद माहौल बदल भी सकता है लेकिन अभी तक प्राप्त सर्वे के अनुसार ही खबर लिखी जा रही है. आपको बता दें कि 22 नवंबर को वोटिंग होगी।