फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड कॉलोनी में आरडब्ल्यूए, प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय सहित 6 दुकानों को डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने किया सील।
डीटीपी इंफोर्समेंट एवं विजिलेंस की टीम ने आज शनिवार को गांव अनंगपुर चौक के निकट ग्रीन फील्ड कॉलोनी के एरिया में अवैध रूप से चल रहे चार दुकानों और दो कार्यालय पर सीलिंग की कार्रवाई हुई हैं। जो दुकानें सीलिंग की गई हैं, इसमें एटीएम मशीन, बेकरी की दुकान, चश्मे की दुकान,प्रॉपर्टी डीलर तथा ग्रीन फील्ड आरडब्ल्यूए का कार्यालय शामिल हैं। सीलिंग से पहले पूरी कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई हैं, और इन्हें दो दिन पूर्व एक नोटिस भी दिया गया था , ताकि अंदर रखें सामानों को बाहर निकाल ले, सामानों को अंदर से बाहर न निकालने की वजह से सीलिंग की कार्रवाई की गई हैं। ये जानकारी डीटीपी इंफोर्समेंट एवं विजिलेंस राजेंद्र टी शर्मा ने दी हैं।
राजेंद्र टी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव अनंगपुर चौक से पहले लेफ्ट साइड में ग्रीन फील्ड आरडब्ल्यूए ,प्रॉपर्टी डीलर का कार्यालय और साथ एटीएम, बेकरी की दुकान, चश्मे की दुकानें खुली हुई हैं , इन सभी दुकानों को आज सील कर दी गई हैं। उनका कहना हैं कि ग्रीन फील्ड के प्लॉट नंबर – 3675 व 3676 हैं,इसके सेट बैक में चार दुकानें अवैध रूप से बनाई हुई हैं, वैसे भी ये रेजिडेंट प्लॉटस हैं, इनमें से एक दुकान में एटीएम की मशीन लगी हुई हैं, दूसरी दुकान बेकरी की हैं, तीसरी दुकान चश्मे की हैं , इसके साथ में प्रॉपर्टी डीलर और ग्रीन फील्ड आरडब्ल्यूए का कार्यालय हैं।
मीडिया से बातचीत में उनका कहना हैं कि दो दिन पूर्व ही सील किए गए मालिकों को नोटिस दे दिया गया था , नोटिस के तहत यें पूछा गया था की उनके पास इससे संबंधित कोई कागजात हैं,तो वह दिखा दे, यदि नहीं हैं तो अपने सभी सामानों को तुरंत हटा लें, कल यानी शुक्रवार को अपने कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र सिंह को ये देखने के लिए मौके पर भेजा था ये देखने के लिए की वह लोग अभी तक अपने कार्यालय और दुकानों को खाली किया हैं या नहीं, तो पता चला की उन लोगों ने अभी तक अपनी दुकानों और कार्यालय को खाली नहीं किया। ये सब जानने के बाद आज सीलिंग की कार्रवाई की गई हैं। पूछने पर उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ शिकायत आई हुई थी, पर ये सख्त कार्रवाई की गई हैं, ये सभी सेटबैक में बनी हुई हैं। उसे पक्का करने की कोई गुंजाइश नहीं हैं। इन सब मुद्दे पर ग्रीन फील्ड रेजिडेंट डेवलपमेंट एसोसिएशन की प्रधान डॉ नेहा चौधरी ने कहा हैं की समाज में कोई कितना बड़ा क्यों न हो कानून सब के लिए बराबर है कोई इसका मिस यूज करेगा तो ऐसा ही हर्ष होगा