बल्लभगढ़ में राहुल गांधी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।
CITYMIRRORS-NEWS- कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा कांग्रेस द्वारा बल्लभगढ़ में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों की हृदय, मधुमेह, ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच की और लोगों को निशुल्क दवाईयां व परामर्श वितरित किए। शिविर में 180 लोगों ने हिस्सा लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर का आयोजन युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत व उनकी टीम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर व ऑल इंडिया युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला युवा कांग्रेस प्रभारी खुशबू मंगला उपस्थित थी।फरीदाबाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कुमारी शारदा राठौर ने युवा कार्यकारिणी की प्रशंसा करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन करना एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से बुरी तरह से त्रस्त है और तीन वर्षाे में बद से बदहाल हो चुकी है और फिर से कांग्रेस के कुशल शासनकाल को याद करने लगी है। वहीं युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की दूरगामी सोच के चलते ही आज प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोग कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे है और भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करके पुन: कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है। उन्होंने कायकर्ताओं से आह्वान किया कि वह संगठित होकर पार्टी को मजबूत करें और कांग्रेस शासनकाल में हुए विकास कार्याे का ब्यौरा जन-जन तक पहुंचाएं ताकि आने वाले समय में जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके। इसके उपरांत युवा कांग्रेसियों ने गरीब बच्चों को मिठाईयां वितरित करके राहुल गांधी की दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर , अर्जुन सैनी, राजेश शर्मा, विनय राठौर, सुषमा यादव, राजेंद्र सिंह चौहान प्रताप चौहान, रविंद्र भडाना, मोनू ठाकुर, सागर ,दीपक बंसल, विवेक कुमार, राकेश, हरीश, हैप्पी सिंह, किशोर कुमार, दिनेश कुमार, देवेंद्र त्यागी, राजपाल सहित अनेकों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।