वीर हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयन्ती का आयोजन बड़ी घूमधाम से मनाया गया
CITYMIRRORS-NEWS-नगर निगम सभागार, फरीदाबाद में युवा राजपूताना संगठन द्वारा वीर हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयन्ती का आयोजन बडी घूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सतपाल सिंह चौहान जी (अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ इण्डिया) ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्याम सिंह राणा जी (मुख्य संसदीय सचिव, हरियाणा सरकार एवं विधायक रादौर) ने सिरकत की। कार्यक्रम में अति विशिष्ठ अतिथि विजयपाल सिंह तोमर (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा, भाजपा), कुमारी शारदा राठौर ( पूर्व संसदीय सचिव, हरियाणा सरकार), कुँवर सुरजपाल अम्मू (मिडिया सम्पर्क प्रमुख, भाजपा), महेन्द्र सिंह तंवर , राजर्षि मुकुन्द जी महाराज और विशिष्ठ अतिथि पुष्पेन्द्र सिंह चौहान (Retd. ADC), एनआइटी विधानसभा से समाजसेवी प्रदीप राणा , अनिल प्रताप सिंह मिडिया प्रभारी भाजपा, फरीदाबाद, बैजू ठाकुर, ठा. राजाराम रावत (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ABKM), राजेश रावत (अध्यक्ष, क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़), वी.के. तौमर, गरिमा सिंह (जिला कल्याण संरक्षण अधिकारी), डा. ज्योति राणा, कमल सिंह तंवर, सी.बी. चौहान, प्रवीन भाटी (समाजसेवी), सुधीर चौहान, बलवंत सिंह, डालचन्द सिंह सारन, तरूण राणा, किरण पाल सिंह, ठा. ओमवीर सिंह, ठा. शिखा सिंह, रेणु चौहान, रोहताश शेखावत, एस.एस. चौहान, लक्ष्मीराज सिंह (जिला अध्यक्ष, भाजपा बुलन्दशहर), एस.आर. रावत (अध्यक्ष राजकुल संस्कृतिक संस्थान) आदि गणमाण्य लोग मौजदू थे। फरीदाबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में राजपूतों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम सिंह राणा ने पृथ्वीराज चौहान जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने पृथ्वीराज चौहान जैसा वीर योद्दा कोई विरला ही पैदा होता है। राणा ने युवाओं से आवाहन किया कि वो पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप जैसे वीर योधाओं के पद चिन्हो पर चलते हुए समस्त राजपूत समाज को एक जुट करते हुए सर्व समाज के हित के लिए कार्य करें। उन्होने कहा कि राजपूतों के बलिदान का तो इतिहास भी गवाह है। राजपुत समाज ने अपने निजि हित न देख कर देश और सर्व समाज के हित के लिए लडाई लडी है। सतपाल सिंह चौहान ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कुँवर अनिल गौड़ के नेतृत्व में युवा राजपूताना संगठन (रजि.) की टीम बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। ये टीम प्रति वर्ष पृथ्वीराज चौहान जयन्ती व अन्य कार्यक्रम आयोजित कर राश्ट्रीय संस्कृति और अपने इतिहास से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ठ योगदान करने वाले युवओं और मेधावी छात्रों को भी सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में भिन्न-भिन्न मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देखने योग्य थी। आये हुए सभी अतिथियों ने युवा राजपूताना संगठन (रजि.) की राष्ट्रीय टीम के पदाधिकारियों एवं संगठन के प्रदेश, जिला, जोन एवं ब्लाक के सभी अध्यक्षों व उनकी टीम के सभी सदस्यों को कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन संगठन के संरक्षक सदस्य श्री वीरेन्द्र गौर जी के द्वारा किया गया।