25 दिसंबर को संत श्री आशारामजी बापू आश्रम भाखरी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया तुलसी पूजन दिवस।
कल 25 दिसंबर को संत श्री आशारामजी बापू आश्रम भाखरी गांव में श्री प्रभु दयाल खट्टर जी के सानिध्य में बड़े ही धूमधाम से तुलसी पूजन मनाया गया बड़ी भारी संख्या में भक्तजन पहुंचे कार्यक्रम की शुरुआत श्री आसारामायण पाठ से हुआ तत्पश्चात भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ उसके बाद सभी ने तुलसी माता की पूजा एवं आरती की तत्पश्चात भंडारा हुआ । इस उपलक्ष में दिल्ली राजोकरी से प्रेरणा बहन जी आई जिन्होंने तुलसी पूजन के कार्यक्रम को संपन्न करवाया उनके साथ फरीदाबाद से सुमन कालरा बहन , गीतिका बहन ,सुनीता बहन, आरती बहन, हेमंत भाई आदि कई सेवाधारी उपस्थित थे ।