जीवा में 28 वें खेल महोत्सव का समापन
जीवा 28 वें खेल महोत्सव का समापन
फरीदाबाद सैक्टर21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक खेल महोत्सव का समापन किया गया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं खेल भावना के प्रति सजग करना है इसलिए कार्यक्रम में विशेष रूप से यह ध्यान दिया गया कि विद्यालय का प्रत्येक छात्र इस महोत्सव में किसी भी रूप में अवश्य भाग ले। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने एक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।यह प्रतियोगिता विद्यालय के चारों सदनों में अंर्तसदन के रूप में आयोजित की गई। चारों सदनों के छात्रों एवं अध्यापकों ने प्रत्येक पक्ष को ध्यान में रखा खेल कूद अनुशासन एवं सामाजिक विषयों को अपने अपने लक्ष्यों में शामिल किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से दक्षता निपुणता एवं बौद्धिक क्षमता को ध्यान में रखा गया।इस अवसरपर विद्यालय के बारहवीं कक्षा के छात्र सूर्य प्रताप को एस0जी0एफ0आई0 खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर रोलिंग स्केटिंग में चयनित होने के लिए बधाई दी गई।
प्रतियोगिता में प्रत्येक सदनने अपने अपने स्तर पर सामाजिक संदेश भी दिए और वे सामाजिक संदेश भी इन छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहे सामाजिक संदेश में छात्रों ने पंचतत्वए लैंगिक समानताए तकनीकी व्यसन से बचे एवं सर्वेसन्तु निरामयारू को शामिल किया।
इन सभी संदेशों में बहुत महत्वपूर्ण अर्थ छिपे हुए थे इस प्रतियोगिता में सीनियर में टैगोर सदन अपने सर्वोतम अंकों व सभी मापदंड के अनुसार प्रथम स्थान पर रहाए द्वितीय स्थान पर मीराबाई सदन एवं तृतीय स्थान पर अशोका सदन रहा।वही प्राइमरी में अशोका सदन प्रथम मीराबाई द्वितीय तथा लक्ष्मीबाई तृतीय स्थान पर रहा।विद्यालय के फीजिकल एजुकेशन टीचर श्रीजितेंद्र नागर ने भी इस उपलक्ष्य में छात्रों के प्रदर्शन की सरहाना की व और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान जी ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में किसी भी क्षेत्रफल होने के लिए लक्ष्य बनाने चाहिए और उनको पूर्ण करने के लिए योजना भी बनानी चाहिए।स्वाध्याय और दिनचर्या के नियम ऐसे शस्त्र हैं जिनसे हम किसी भी क्षेत्र में व किसी भी योजना में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा शर्मा ने भी सभी छात्रों एवं अध्यापकों को संबोधित करतेहुए कहा कि हमें हारने से मायूस नहीं होना चाहिए बल्कि उन गल्तियों से सबक लेकर आगे की तैयारी करनी चाहिएए ताकि हम अगली बार अवश्य जीत सके।
विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान और एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड श्रीमती मुक्ता सचदेव ने भी इस अवसर सभी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।