बीजेपी सराकर के जुमलों को समझ चुकी है जनता सही समय आने पर जवाब देने को है तैयार – तरुण तेवतिया
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 47वें जन्मदिन पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया की अध्यक्षता में गरीब बच्चों केे साथ जन्मदिन मनाय।
Citymirrors-News-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 47वें जन्मदिन पर युवा कांग्रेस द्वारा जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। फरीदाबाद युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया की अध्यक्षता में सभी विधानसभा क्षेत्राें में राहुल गांधी का जन्मदिन धूमधाम से बनाया गया। इन सभी आयोजनों के दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस की उपाध्यक्ष एवं फरीदाबाद प्रभारी खुशबू मंगला मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थी। तरुण तेवतिया ने बताया कि राहुल गांधी के उपलक्ष्य में सभी विधानसभा क्षेत्रों में अलग – अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में यहां से युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नीतिन सिंगला के नेतृत्व में एनआईटी 5 स्थित कौड़ी कॉलोनी में लोगों को फल बांटकर व केक काटकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में सागर डागर के नेतृत्व में पौधारोपण कर, बड़खल विधानसभा क्षेत्र में राजेश भड़ाना के नेतृत्व में पौधारोपण कर और बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में मोहना रोड पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर राहुल गांधी का जन्मदिन बनाया गया। वहीं पृथला विधानसभा क्षेत्र में वरुण तेवतिया के नेतृत्व में बघौला स्थित अनाथ आश्रम में बच्चों को स्टेस्नरी व फल बांटकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया। आयोजनों के दौरान खुशबू मंगला ने कहा कि हम लोग पार्टी के ऐसे युवा नेतृत्व के साथ काम कर रहे है, जो हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान और गरीब जनता की लड़ाई दो गुना उत्साह से लड़ने में सक्षम है। यही कारण है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता दोगुने उत्साह से पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। मौके पर तरुण तेवतिया ने कहा कि गांधी परिवार द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी मजबूती से काम कर रही है। महंगाई और भ्रष्टाचार के नाम पर वोट लेने वाली मोदी सरकार के जुमलों को जनता पूरी तरह से जान चुकी है और सही समय आने पर जवाब देने के लिए तैयार है। आयोजनों के दौरान जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर, फरीदाबाद विधानसभा अध्यक्ष नीतिन सिंगला, बड़खल विधानसभा अध्यक्ष राजेश भड़ाना, बंटी हुड्डा, जिला महासचिव डॉ सतेंद्र डागर, कुलदीप भड़ाना, राजेश खटाना, चिराग डूडी, मुस्ताक खान, धर्मेंद्र लांबा, हरीओम राय, पृथला विधानसभा अध्यक्ष वरूण तेवतिया, बल्लभगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चुन्नू राजपूत, उपाध्यक्ष रियाज खान, एनआईटी विधानसभा अध्यक्ष सागर डागर, उपाध्यक्ष सूरजभान, तिगांव विधनसभा अध्यक्ष अनिल चेची, बड़खल विधानसभा अध्यक्ष राजेश भड़ाना, उपाध्यक्ष सागर कौशिक आदि मौजूद थे।