दूध लेने गई पत्नी ने घर पहुंचकर जब दरवाजा खोला तो निकल गई चीख।
CITYMIRRORS-NEWS- सोमवार को संजय कॉलोनी सेक्टर-23 में एक वर्कशाप चलाने वाले बुजुर्ग की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह के बारे में पता नहीं चल सका है। घटना के समय बुजुर्ग के दोनों बेटे ड्यूटी पर गए हुए थे और पत्नी दूध लेने गई थी।घर में कोई नहीं था। जानकारी के अनुसार थाना मुजेसर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राजेंद्र चौक के समीप संजय कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय जोगेंद्र अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके दो बेटे प्रफुल्ल व विवेक हैं और एक बेटी हैं, जो नौकरी करते हैं। दूध लेने गई पत्नी विद्यावती जब घर पहुंची तो कमरे में अपने पति को खून से लथपथ पाया। यह देख कर विद्यावती की चीख निकल गई। उसके चिल्लाने की आवाज सुन कर आस पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए।मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर थाना मुजेसर पुलिस पहुंची और बाद में अपराध जांच शाखा सेक्टर-56 की टीम पहुंच कर वारदात का जायजा लिया। जोगेंद्र की घरेलू चाकू से गला रेत कर हत्या की गई थी और यह सब करीब आधे-पौने घंटे के बीच हुआ है। हत्यारे कौन थे और हत्या के पीछे क्या मकसद है, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। यह भी जानकारी मिली है कि मृतक लकवा रोग से पीड़ित था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।