खेत में शराब बना रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच 65 ने मौके से किया काबू
8 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने में उपयोग होने वाला 12 लीटर कच्चा माल़, 2 ड्रम, पतीली, कैन, पाइप इत्यादि बरामद
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम में एक आरोपी को कच्ची शराब बनाते हुए मौके से काबू किया है
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गया आरोपी का नाम राजेंद्र है जो भूपानी एरिया का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को खेड़ीपुल एरिया से अवैध शराब बनाते हुए काबू कर लिया। मौके से आरोपी के कब्जे से 8 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने में उपयोग होने वाला 12 लीटर कच्चा माल, 2 ड्रम, पतीली, कैन,…