हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा बेरजगारी उत्तराखंड में: वीरेंद्र रावत
हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा बेरजगारी उत्तराखंड में: वीरेंद्र रावत
हरियाणा के चुनावों में अहम भूमिका निभायेंगे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
फरीदाबाद में उत्तराखंड के रहते हैं काफी लोग
इस बार कांग्रेस की राह पर चलेगा हरियाणा
पृथला, फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र एवम उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने कहा कि देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है तो वह उत्तराखंड में है।
वर्तमान में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार अपने आपको डबल इंजन की सरकार कहती है, लेकिन उत्तराखंड की जनता को इस डबल इंजन की सरकार का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। जबकि प्रदेश व देश में भाजपा की ही सरकार हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेंद्र रावत फरीदाबाद में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तेज प्रकाश भारद्वाज के साथ पृथला विधानसभा के गावों का भ्रमण करने आए हुए थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार ने उद्योगों को बसाने के लिए सिडकुल बनाने का काम किया था। भाजपा की इस सरकार ने खानपुर में सिडकुल विकसित करने की बात कही थी, जहां अभी तक एक भी फैक्ट्री नहीं लग सकी है चली जरूर गई हैं। इससे प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है।
डबल इंजन की इस सरकार ने आल सीजन आल वेदर रोड की बात कही थी, जो यह सड़क आल वेदर में 12 महीने खराब रहती हैं। इसके नाम पर हजारों हजारों पेड़ काट दिए गए। जिसे हमारा वायु मंडल झेल रहा है। यहां रेल ले जाने की बात कही थी, अभी तक कुछ नहीं है।
कांग्रेस के समय में पर्यटन को दिया था बढ़ावा
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे वीरेंद्र रावत ने कहा कि हरीश रावत की सरकार में चकरौता को पर्यटक स्थल बनाने की कोशिश की थी। टाइगर फाल को पर्यटन के पटल पर लाने का श्रेय भी हरीश रावत को ही जाता हैं। इसी तरह टिहरी को नोकायान को बहुत बड़ा हब बनाने को कोशिश की गई थी। लेकिन भाजपा की इस सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कुछ भी नहीं किया। कांग्रेस सरकार ने पर्यटन पर अच्छा पैसा खर्च किया था। अब नौकायन लगभग बंद हो चुकी हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस ने जो काम किया। डबल इंजन की सरकार ने उनके कार्यकाल में किए गए सभी कार्य रोक दिया गए। चार धाम यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि परिवहन के नाम पर सरकार ने पर्यटको से लूट मचा रखी हैं।
सड़कों की बात करें तो अब उत्तराखंड से अच्छी सड़के उत्तरप्रदेश में हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय सड़कें ठीक थी। डबल इंजन सरकार का काम केवल लोगों को बरगलाने का है। देहरादून के 8 किलोमीटर दायरे में बनाई गई स्मार्ट सिटी में गड्डे ही गड्डे दिखाई देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से मांग की है कि उत्तराखंड की हालात में सुधार किया जाए।
हरियाणा में इस बार कांग्रेस का डंका बजेगा
रावत ने कहा कि अब हरियाणा की जनता भी बदलाव चाहती हैं । यहां की जनता इस बार चुनावों में कांग्रेस को सत्ता में लाएगी।आने वाले समय में हरियाणा भी कांग्रेस की राह पर चलेगा। इसमें फरीदाबाद में रह रहे उत्तराखंड के लोगों की पूर्म भूमिका होगी।