युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को महिला थाना एनआईटी ने किया गिरफ्तार
युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को महिला थाना एनआईटी ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद: डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सविता व उनकी टीम ने दुष्कर्म के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संदीप (21) है जो फरीदाबाद की संजय कॉलोनी का रहने वाला है। पीड़ित लड़की ने महिला थाने में अपनी शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ती है। वह जब स्कूल में पढ़ती थी तो आरोपी संदीप उसके साथ उसे स्कूल में पढ़ता था। लड़की आरोपी को करीब 1 साल से जानती है। पीड़िता ने बताया कि संदीप ने उसे जून 2023 में ओयो होटल में बुलाया और वहां पर उसके साथ जबरदस्ती की तथा उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ संबंध बनाए और उसने लड़की को बताए बिना उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली और अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर वह पीड़ित लड़की के साथ बार-बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। 18 अक्टूबर को आरोपी ने लड़की को ऑयो होटल में बुलाया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर उसके साथ मारपीट की तथा उसका मोबाइल तोड़ दिया। लड़की के पिता ने जब इसके बारे में पूछा तो उसने अपने पिता को सारी बात बताई जिसके पश्चात लड़की ने अपने परिजनों के साथ आकर थाने में शिकायत दी जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश की गई और कल उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने लड़की को होटल में बुलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।