आरपीएस सवाना सेक्टर- 88 में दिवाली की रात शॉट शर्किट से लगी आग, घर का सारा सामान जल कर खाक, नहीं था फायर सिस्टम।
आरपीएस सवाना सेक्टर- 88 में दिवाली की रात शॉट शर्किट से आग लगने से घर का सारा सामान जल कर खाक, नहीं था फायर सिस्टम।
आरपीएस सवाना सेक्टर- 88 में दिवाली की रात करीब 11 बजे शॉट शर्किट से 10वी माले पर आग लगने से घर का सारा सामान जल कर खाक हो गया। पीड़ित विजय मित्तल ने बताया की बिल्डर पर आरोप लगते हुए कहा की इस सोसाइटी मैं फायर सिस्टम भी काम नहीं कर रहा है। अगर काम कर रहा होता तो इतना नुक्सान न होता , हमने खुद पानी से आग को बुझाया , फायर सिस्टम कभी देखा ही नहीं की है भी या काम करता हो , पीड़ित विजय मित्तल ने बताया की 4 से 5 लाख का नुक्सान हो गया। सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। क्लब बनाने के नाम पर 50 हज़ार ले लिए , पीड़ित विजय मित्तल ने बताया की न कार पार्किंग की सुविधा है। गॉर्ड की भी काफी कमी है। आरपीएस सवाना सेक्टर- 88 में सुविधा के नाम पर सिर्फ ठगा जाता है। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राकेश गर्ग ने बताय की यह बहुत बड़ा हादसा है। सोसाइटी के 50 , 60 लोगो ने आग पर काबू किया। क्या कर रहे है बिल्डर, सिर्फ पैसे के नाम लोगो को ठग रहे है अगर फायर सिस्टम सही होता तो ऐसा बड़ा हादसा न होता। लोग फ्लैट्स खरीदने से पहले 10 बार सोचे जरूर।