श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया, मंदिरों में उमड़ी भीड़ ,सुंदर भजनों पर भाव विभोर हुए भक्तजन ..
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया, मंदिरों में उमड़ी भीड़ ,सुंदर भजनों पर भाव विभोर हुए भक्तजन ..
हर वर्ष इसी धूमधाम से मनाते हैं कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार प्रधान बलबीर शर्मा
श्री खाटू श्याम मंदिर, सेक्टर 3 के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया।
प्रधान बलबीर शर्मा ने बताया कि हर वर्ष जन्माष्टमी का त्योहार मंदिर प्रांगण में हर्ष और उल्लास के साथ में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।
सेक्टर 3 मंदिर में विशेष सजावट की गई, और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की। भव्य झांकी सजाई गई, जिसमें श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का जीवंत चित्रण किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरे दिन उपवास रखा और रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय विशेष आरती की।
इसके अलावा, मंदिरों में कीर्तन, भजन-संध्या का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने भगवान कृष्ण के रूप में सजीव झांकियों में भाग लिया,
शहर के सभी क्षेत्रों में पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
कृष्णजन्माष्टमी का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ।
श्री खाटू श्याम मंदिर में मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में मंत्री श्री मूल चंद शर्मा जी ने दर्शन किये एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शारदा राठौड़ भी दर्शन करने पहुंची। इस अवसर पर मंदिर प्रधान बलबीर शर्मा, पूर्व प्रधान पी एल खंडेलवाल ,उपप्रधान सी पी शर्मा,महासचिव अमित शर्मा,कैशियर कैलाश जोशी, राजेश गुप्ता,मधुसूदन माटोलिया,विमल खंडेलवाल,सत्यप्रकाश रिणीवा ,दिलीप सिंह चौहान, ललित मोहन शर्मा, मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री एवं फरीदाबाद के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।