प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संगठक एवं वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता बालमुकुंद गर्ग को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि ।
CITYMIRRORS-NEWS-प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संगठक एवं वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता बालमुकुंद गर्ग का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। श्री गर्ग का निधन 80 वर्ष की आयु में हुआ। 80 वर्ष में से 60 साल उन्होंने कांग्रेस की सेवा करते हुए बिताए। श्री गर्ग अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोडक़र गए है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने बालमुकुंद गर्ग की पंजाब में उस वक्त संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी लगाई थी, जबकि पंजाब में आतंकवाद चरम पर था। श्री गर्ग ने पंजाब में सेवादल के कई बड़े शिविरों का सफल आयोजन कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान की। आज श्री गर्ग को सेेक्टर-8 स्थित सेवाधाम में पंचतत्व में विलीन किया गया।इस अवसर पर जिले के समस्त कांग्रेसियों की ओर से विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक, सचिव सत्यवीर डागर, रेनू चौहान, एसके गुप्ता, अनीशपाल ने राष्ट्रीय ध्वज एवं पुष्प चक्र चढ़ाकर व सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री गर्ग को श्रद्धांजलि देने वालों में सुमित गौड़, ललित भड़ाना, सरदार हरजीत सिंह सेवक, विकास चौधरी, राजेश आर्य, पूर्व मेयर अतरसिंह, तिलकराज शर्मा, गुलशन कुमार, हरीश कोहली, कैलाश शर्मा, वासदेव अरोड़ा, सुरेंद्र दुगगल के अलावा विधायक मूलचंद शर्मा के अनुज टिपरचंद शर्मा के अलावा सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री गर्ग सही मायने में देशभक्त थे और उन्होंने जो कार्य पार्टी व देशहित में किए है, उसके लिए वह सदैव याद किए जाते रहेंगे। इसके अलावा पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस अध्यक्ष बीआर ओझा, पूर्वमंत्री ए.सी. चौधरी, महेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, कर्ण दलाल, विधायक उदयभान, पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर, कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तरुण तेवतिया ने भी श्री गर्ग को अपनी श्रद्धांजलि दी है।