झरिया मार्किट की समस्याओं का समाधान करने के लिए लोगों ने कहा धन्यवाद मंत्री जी ।
CITYMIRRORS-NEWS-सोमवार को सेक्टर-28 स्थित केंद्रीय राज्यमंत्री के समक्ष झरिया मार्किट की कई समस्याओं को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा के नेतृत्व में कई लोग केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिलने पहुंचे थे। मौके पर जब लोगों ने झरिया मार्किट की कई समस्याओं के बारे में केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी । जिसके बाद कृष्णपाल गुर्जर ने उसी समय संबंधित अधिकारी को फोन कर समस्या का हल करने का आदेश दिया था । मंगलवार को झरिया मार्किट में नगर निगम कनिष्क अभियंता सुरेंदर हुड्डा ने बीजेपी नेता अौर समाजसेवी मुकेश शर्मा के साथ समस्याओं का मौके पर जाकर मुआयना किया । और उसी समय काम चालु हो गया। मौके पर मुकेश शर्मा ने बताया कि नाले की सफाई का काम शुरु हो गया है। वहीं पुलिया का काम एक दो दिन में शुरू हो जाएगा। वहीं मार्किट की पानी की लाइन को रैनी वेल की लाइन से जोड़ने का आदेश दे दिया गया है। । जल्द ही झरिया मार्किट की गलियों का भी उद्दार हो जाएगा। मुकेश शर्मा और स्थानीय लोगों ने माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री और वरिष्ठ उपमहापौर भाई देवेंद्र चौधरी जी का बहुत बहुत धन्यवाद आभार किया। इस मौके पर राजबीर जी राकेश चौहान जी मुकेश उपाध्याय बल्ली गोवेर्धन जी राहुल विनोद विनय शर्मा नेत्रपाल सोलंकी आदि मौजूद थे ।