बिना सेंक्शन के नगर निगम ने ठेकदार से सड़क बनवाई और 10 दिन बाद तोड़ डाला।
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर 8 में बिना कागजी कार्रवाई किये बगैर फर्जी तरीके से सड़क बनाने का मामला सामने आया है। निगम अधिकारियों ने पहले सड़क को ठेकेदार से बनावा लिया और बाद में लोगों के विरोध के बाद इसे तोड़ दिया गया। सेक्टर 8 के लोगों में इस बात की गुरूवार को चर्चा रही कि आखिरकार 10 दिन पहले बनी सड़क को तोड़ा कैसे जा रहा है। इस पूरे भ्रस्टाचार के मुद्दे पर नगर निगम अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए ठीकरा ठेकेदार पर फोड़ दिया है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार ने बिना टेंडर सड़क बनाई थी और अब वही सड़क को तोड़ा जा रहा है।सेक्टर 8 में मकान नंबर 1401 के समाने वाली गली जो कि पहले से ही सीमेंटिड बनी हुई थी। लेकिन निगम अधिकारियों व स्थानीय लोगों की मांग पर सड़क को ऊंचा करने के लिए फिर से सड़क बनाने का काम शुरु कर दिया गया। इस मुद्दे पर नगर निगम ईएक्सईएन रमेश बंसल ने बताया कि जिस जगह सड़क को बनाया गया था वहां पर जलभराव होता है। स्थानीय लोगों ने कहा था कि सड़क थोड़ी सी ऊंची कर दी जाए। ताकि बारिश का पानी न भरे । इस चक्कर में बिना सेंक्शन के ठेकेदार को बोल कर सड़क बनवा दी गई। लेकिन इस सड़क पर दूसरी जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई जिससे लोग परेशान हो गए। इस कारण गुरूवार को ठेकेदार ने सड़क को तोड़ने का फैसला लिया। रमेश बंसल ने बताया कि इस सड़क से निगम को कोई लेना देना नहीं है। ये सड़क बिना कागजी कार्रवाई व टेंडर से बनाई गई थी। यहां सवाल ये उठता है कि आखिरकार बिना सेंक्शन के शहर में दर्जनों सड़कें किस तरह से बन जाती है। नगर निगम एडिशनल कमिश्नर पार्थ गुप्ता से जब बात की तो वह ये सब सुन कर दंग रह गए। उन्होंने कहा कि बिना सेंक्शन के कोई सड़क कैसे बन सकती है। वैसे इस बारे में मुझे सूचना नहीं मिली है। अगर बिना सेंक्शन के सड़क बनाई गई है तो इसका पता लगाकर जांच करवाई जाएगी।