सीएम फ्लाइंग के दस्ते ने छापा मारकर1800 लीटर क्रीम,पांच हजार लीटर नकली देशी घी बरामद किया
जनता इस अभियान के लिए हरियाणा सरकार की कर रही है खूब तारीफ ।
CITYMIRRORS-NEWS-सीएम फ्लाइंग के दस्ते ने गुरूवार को दोपहर जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया। इसके तहत सीएम फ्लाइंग दोपहर ढाई बजे के करीब सेक्टर-23 पहुंची और वहां पर मौजूद एक डेयरी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने 1800 लीटर क्रीम और पांच हजार लीटर नकली देशी घी बरामद किया है। सीएम फ्लाइंग ने यह अभियान शिकायत के आधार पर चलाया था। इस दौरान तीन सैंपल भरे गए हैं।शिकायत मिलने पर सीएम फ्लाइंग के दस्ते ने सेक्टर-23 संजय काॅलोनी स्थित न्यू मेवात डेयरी पर छापा मारा। टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डाॅ. गजराज भी शामिल रहे। इस दौरान टीम ने डेयरी पर बिक रहे क्रीम से तैयार घी व देशी घी के अलावा गोदाम में बनाए जा रहे घी के सैंपल जांच के लिए भरे हैं।एसएमओ डाॅ. गजराज ने बताया कि सभी सभी सेंपल पैक कर लिए गए हैं। इन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एक ही जगह से तीनों सैंपल लिए गए। सीएम फ्लाइंग के दस्ते ने शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की। जब टीम ने छापा मारा तो करीब 1800 लीटर क्रीम और पांच हजार लीटर घी पकड़ा है। इसके अलावा डेयरी के साथ ही बने गोदाम में भी घी तैयार किया जा रहा था। वहां से भी जांच के लिए सैंपल भरे गए हैं।