कुरैशीपुर गांव की बीपीएल कॉलोनी में घर के पास से गुजर रहे नाले में गिरकर एक बच्ची की मौत। पहले भी दो बच्चे इसमें गिरकर जान गंवा चुके हैं
पहले भी दो बच्चे इसमें गिरकर जान गंवा चुके हैं
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-55 थाना क्षेत्र के कुरैशीपुर गांव की बीपीएल कॉलोनी में घर के पास से गुजर रहे नाले में गिरकर साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची बृहस्पतिवार शाम 4.30 बजे गिरी थी, मगर उसे शुक्रवार सुबह 9 बजे निकाला जा सका। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस समय से नहीं पहुंची।घटना उस वक्त हुई जब गांव निवासी साजिद की बेटी आलिया अपनी हमउम्र एक अन्य बच्ची के साथ नाले के पास खेल रही थी, पैर फिसलने के कारण वह नाले में गिर पड़ी। साथ खेल रही दूसरी बच्ची ने उसके गिरने की सूचना परिजनों को दी। पानी अधिक होने के कारण इसमें उतरना आसान नहीं था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर दी गई। करीब तीन घंटे बाद सिकरौना चौकी से पुलिस मौके पर आई। तब तक अंधेरा हो चुका था। ऐसे में प्रशासन की ओर से बचाव अभियान नहीं चलाया जा सका। इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास करने शुरू किए। यह नाला सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है। इसलिए सिंचाई विभाग को फोन कर पानी रोकने को कहा गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब ग्रामीणों ने अर्थमूवर मशीन की सहायता से मिट्टी भरकर नाले का पानी रोक दिया और सकर मशीन से पानी निकाला। गांव के करीब 20 से 25 युवकों ने कड़ी मशक्कत कर 1 किलोमीटर तक नाले को छाना। 18 घंटे के बाद बच्ची के शव को बाहर निकाला जा सका। इस गांव के ग्रामीण खजूर के दो पेड़ के सहारे पार करते हैं नाला । कुरैशीपुर गांव की बीपीएल कॉलोनी में करीब 50 परिवार रहते हैं। गांव और कॉलोनी के बीच एक 20 फुट चौड़ा नाला है। इसे पार करने के लिए पुल नहीं है। ग्रामीण नाले के ऊपर रखे गए दो खजूर के पेड़ के सहारे इसे पार करते हैं। नाला पार करते हुए पहले भी दो बच्चे उसमें गिरकर जान गंवा चुके हैं।सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश शुरू की। वे रातभर वहीं मौजूद रहे। पुलिसकर्मियों की सहायता से ही बच्ची को निकाला जा सका, पर उसकी मौत हो चुकी थी।