छुपी हुई प्रतिभाओं को इस तरह के आयोजनों से आगे आने का मौका मिलता है। महापौर
CITYMIRRORS-NEWS-छुपी हुई प्रतिभाओं को इस तरह के आयोजनों से आगे आने का मौका मिलता है यह उदगार फरीदाबाद की महापौर सुमन बाला ने जस डांस कम्पनी द्वारा आयोजित समर पंक सीजन-5 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा की बहन प्रिया बब्बर, ज्योति राणा, गरिमा सहगल, राष्ट्रीय पंचनद सेना के चेयरमैन प्रेम दीवान, जिलाध्यक्ष टेकचंद्र नंद्रा जोग, महासचिव कुलदीप ङ्क्षसह साहनी, विष्णू सूद, चुन्नी लाल चोपडा, श्रीमती रश्मिी चड्ढा महिला मोर्चा अध्यक्ष, श्रीमती कुसुम महाजन, अमित आहूजा, श्रीमती अंजु भडाना, डा. हितेश मेहता,राजीव भाटिया, सर्वजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर जस डांस कम्पनी के डायरेक्टर भारत सौलंकी ने आये हुए सभी अतिथियों का फूलों की माला से स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुमन बाला ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय समय पर होने चाहिए ताकि उन बच्चो को लाभ मिल सके जो कि अपनी प्रतिभा को दिखाने में असमर्थ है ऐसे मंच उनके लिए मील का पत्थर साबित होते हैं। इस अवसर पर प्रिया बब्बर ने कहा कि वह इस कार्यक्रम के आयोजको का आभार जताना चाहेंगी जिन्होंने इन बच्चो की प्रतिभाओं को उजागर किया और उन्हें हम सभी के आगे प्रस्तुत किया और वह बच्चो से भी अपील करती है कि वह शिक्षा के साथ साथ इस तरह के आयोजनो में भी लगन व मेहनत करें ताकि आप किसी मुकाम पर पहुंच सके।इस मौके पर राष्ट्रीय पंचनद सेना के जिलाध्यक्ष टेकचंद नंद्राजोग, महासचिव कुलदीप साहनी ने कहा कि हमारे जिले में कई ऐसे बच्चे एवं युवा है जो कि अपनी प्रतिभा को उजागर करने में असमर्थ है औेर उनके लिए यह मंच काफी लाभदायक सिद्ध होते है इसीलिए वह इस तरह के आयोजनो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें ताकि उनकी प्रतिभा सबके सामने आ सके और वह किसी मुकाम को हासिल करने में कामयाबी हासिल कर सके। कार्यक्रम के अंत में जस डांस कम्पनी के डायरेक्टर भारत सौलंकी ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सहयोगी विक्की व अनुज का वह आभार जताना चाहेंगे जिनके प्रयासों से आज यह कार्यक्रम सफल हुआ है साथ ही वह बताना चाहेंगे कि इस कार्यक्रम में 160 बच्चे एवं बडो जिनमें कई महिलाएं है जिनकी आयु लगभग 45 वर्ष है ने हिस्सा लिया जो कि हमारी कम्पनी में ही प्रशिक्षण लेे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कम्पनी उन जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को अधिक प्रोत्साहन देती है जिनके प्रतिभा तो है परंतु वह उसे प्रदर्शित करने में नाकामयाब होते है हम उन्हें प्रशिक्षण देते है और ऐसे मंचो के माध्यम से उनकी प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयाास करते है। अंत में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों ने सभी बच्चों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।