नेताओं के झूठे वादे और कामचोर नगर निगम के दावे हर बारिश में शहरवासियों के लिए मुसीबत बन जाती है।
CITYMIRRORS-NEWS-मंगलवार को दोपहर बाद हुई बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के दांवों की पोल खोल के रख दी है। शहरवासियों के लिए बोझ बन चुके नगर निगम के बाहर की सड़क ने तो तलाब का रुप ले लिया । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के बांकि हिस्सों का क्या हाल हुआ होंगा। पिछले कई वर्षां से शहर के लोग जलभराव की समस्या को झेल रहे है। दिनों दिन जनसंख्या बढ़ने के साथ यह समस्या आज के समय में काफी जटिल हो चुकी है। मंगलवार को करीब आधे घंटे तक तेज मूसलाधार बारिश हुई । इस बारिश से मौसम भले ही सुहावना हो गया । लेकिन इसके बाद लोगों की मुसीबतें काफी बढ़ गई। शहर के चाहे प्रमुख रास्ते हो या फिर सेक्टर एरिया या फिर कॉलोनी हर जगह सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दिया । आलम यह रहा कि लोगों को एक रास्ते से दूसरे रास्ते जाने के लिए पानी में से होकर जाना पड़ा। इससे जहां सड़कों पर वाहन रेंग रेंग कर गुजरते दिखाई दिए । वहीं कई सड़कों पर लंबा जाम लग गया। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना बाइक चालकों को करना पड़ा। अगर देखा जाए तो शहर के कई ऐसे हिस्से है जहां जरा सी बारिश में ही पानी भर जाता है। नगर निगम को भी पता है कि पानी भरने के कारण क्या है लेकिन नगर निगम की लापरवाही के कारण हर बार मानसून के समय शहर के लोगों को भारी मुसीबताें का सामना करना पड़ता है। नगर निगम हर साल मानसून आने से पहले बड़े बड़े दावे करती है। नालों और पानी निकासी की सफाई का दांवा करती है। लेकिन न तो प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या को सीरियस लेते है। और न ही मौजूदा सरकार इस प्राॅब्लोम को सॉल करने के लिए सख्त आदेश देती है। परेशानी केवल और केवल शहरवासी को उठानी पड़ती है। मंगलवार को भी बीके चौक नगला रोड डबुआ कॉलोनी नीलम चौक एनआइटी तीन दो और पांच नंबर हर जगह सड़कों पर पानी भरा दिखाई दिया।वहीं अंडर पास रेलवे तो तलाब बन गया । सेक्टर के भी कई हिस्से जैसे सेक्टर-15ए 15 16 17 29 28 31 सराय बल्लभगढ़ के आस पास क्षेत्र के लोग जलभराव की समस्या से झूझते रहे।