‘केन्ट‘ ब्राण्ड से बेचे जा रहे 7 नकली प्यूरीफायर्स जब्त किए गए।
CITYMIRRORS-NEWS-वॉटर प्यूरीफायर ब्राण्ड केन्ट आरओ ने नकली आरओ निर्माताओं को तत्काल प्रभाव से अनाचार रोकने तथा बेकसूर नागरिकों की सेहत से खिलावड़ नहीं करने की चेतावनी दी है। विगत दो माह के दौरान केन्ट ने इस प्रकार के नकली उत्पाद निर्माताओं, वितरकों एवं व्यापारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है, जो कि इस प्रकार के नकली केन्ट ब्राण्ड आरओ प्यूरीफायर के विक्रय में जुटे हैं।इसी सिलसिले में आज फरीदाबाद में श्री गोपाल पुत्र स्व.श्री फकीर चंद्र साहनी की 5सी/90 निरंकारी चौक स्थित फर्म एक्वा आरओ सिस्टम/गोपाल ट्रेडर्स पर स्थानीय एनआईटी 5 फरीदाबाद पुलिस थाने के पुलिस कर्मियों के सहयोग से छापे की कार्यवाही की जिसमें 7 नकली आरओ मशीन जिन पर केन्ट ब्राण्ड का स्टीकर चिपका रखा था, जब्त की गई। बाद में केन्ट ने ब्राण्ड प्रोटेक्शन एजेंसी को इस मामले की गहन जांच करने को लिखा है साथ ही आपराधिक कानून के तहत इस प्रकार के घटिया और नकली उत्पाद बेचने वालों को सजा के लिए अभियोजन शुरू करने को भी कहा है। इस सिलसिले में गोपाल एनआईटी फरीदाबाद स्थित गोपाल ट्रेडर्स के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस थाने के उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने दुकान पर छापा मारा और ‘केन्ट‘ ब्राण्ड से बेचे जा रहे 7 नकली प्यूरीफायर्स जब्त किए और गोपाल टेऊडर्स के मालिक श्री गोपाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्रकार के नकली आरओ उत्पादों की जब्तगी के बारे में अपनी टिप्पणी में केन्ट आरओ ब्राण्ड सरंक्षण एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा इस प्रकार की कम्पनियां महज चंद रुपए जल्द कमाने की खातिर आपकी जान को जोखिम में डाल सकती हैं। इसके लिए केन्ट ऐसे लोग के जो केन्ट प्यूरीफायर्स उत्पाद, मॉडल्स और डिजाइन्स की अवैध रूप से नकल करते हैं और साथ ही साथ घटिया फिल्टर्स एवं इसे पुर्जे बनाते या बेचते हैं, के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवा कर सख्ती से कानूनी कार्यवाही को लागू करने के लिए जुटा है।