सुरक्षा के मद्देनजर कुछ पुलिसकर्मी कांवड़ियों की वेशभूषा में शिव भक्तों के साथ चलेंगे।
CITYMIRRORS-NEWS-कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने विशेष कदम उठाए हैं। इस बार कांवड़ शिविरों में जहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कुछ पुलिसकर्मी कांवड़ियों की वेशभूषा में शिव भक्तों के साथ चलेंगे। कांवड शिविरों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। श्रावण मास शुरू होते ही हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लाने के लिए शिवभक्त रवाना होने लगे हैं। 16 जुलाई से शिवभक्तों का गंगाजल लेकर वापस लौटना शुरू हो जाएगा। इस बार भी श्रावण मास के दौरान हरिद्वार से पावन जल लेकर जिला की सीमा में लौटने वाले कांवड़ियों की सुविधा, सुरक्षा व अन्य आवश्यक प्रबन्धों को सुनिश्चित करने तथा कांवड़ सेवा शिविरों के आयोजन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश देने के उद्देश्य से उपायुक्त समीरपाल सरो ने आज जिला के सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार, बल्लबगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, हुडा के सम्पदाधिकारी महाबीर प्रसाद, आरटीए सचिव आशुतोष राजन, मण्डल वन अधिकारी रंजीता एम.एच., उप पुलिस आयुक्त विक्रम कपूर, भूपेन्द्र सिंह व विरेन्द्र विज, जिला राजस्व अधिकारी पी.डी. शर्मा तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जरनैल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।उपायुक्त श्री सरों ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले की सीमा में अधिकांश रूप में कांवड़िये दिल्ली कालिन्दी कुंज की तरफ से पल्ला नहर पुल के नजदीक पहुंचेंगे। वे इसी रास्ते से होकर आगे जायेंगे।इनमें जिला से सम्बन्धित कांवड़ियें के अलावा नजदीकी जिला पलवल तथा यूपी के कोसी, मथुरा, आगरा क्षेत्र या फिर और आगे के अन्य शहरों व गांवों से सम्बन्धित कांवड़िये भी होंगे और कुछ तादाद में महिला कांवड़ियां भी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संगठनों की तरफ से लगाए जाने वाले कांवड़ सेवा शिविरों की दूरी कम से कम दो किलोमीटर की रखनी होगी जोकि यातायात को निर्बाध रूप से रखने के उद्देश्य से सड़क के पूर्व की ओर निर्धारित दूरी पर लगाने होंगे। श्री सरों ने स्वच्छता, अलग-अलग शौचालय, पानी, जैनरेटर सैट व्यवस्था, रिफ्रैशमैन्ट, प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षा, माॅडल शिविर व ओडीएफ सुनिश्चित करने सहित अन्य सभी आवश्यक प्रबन्धों को सुव्यवस्थित ढंग से पूरा करने बारे सम्बन्धित अधिकारियों व समाजसेवियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।