नीलम अजरोंदा मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट में एक शख्स के फंसने का मामला सामने आया है।
CITYMIRRORS-NEWS-नीलम अजरोंदा मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट में एक शख्स के फंसने का मामला सामने आया है। यह घटना शुक्रवार सुबह की है। जब यह हादसा हुआ। एनआइटी -5 में रहने वाले 65 वर्षीय सुरेंद्र नारंग रोज ही दिल्ली स्थित चांदनी चौक स्थित शीशगंज गुरुद्वारे जाते हैं। इसी तरह बीते शुक्रवार की सुबह वह घर से निकलकर करीब 5बजकर 30 मिनट पर नीलम अजरोंदा मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे। ऊपर स्टेशन पर जाने के लिए वह लिफ्ट में सवार हो गए । लेकिन लिफ्ट थोड़ी सी ऊपर जाने के बाद नीचे धड़ाम से गिर गई। इससे सुरेंद्र नारंग बुरी तरह डर गए । इस दौरान सुरेंद्र ने बाहर आने के लिए उसमें लगे बटन दबाने लगे। लेकिन लिफ्ट के दरवाजे नहीं खुले । ऐसे में उन्होंने तुरंत ही मोबाइल से लिफ्ट में लिखे इमरजैंसी नंबरों पर कॉल करना शुरु कर दिया । वहां से जवाब मिला कि थोड़ी देर में उनकी सहायता की जाएगी । लेकिन सुरेंद्र नारंग को संतुष्ट नहीं हुए । इसके बाद उन्होंने लिफ्ट में लगे आपातकालीन बटन दबाया । बटन दबाने के बाद उनकी बात स्टेशन पर मौजूद योगेंद्र नाम के शख्स से हुई। योगेंद्र ने उन्हें ढांढस बंधाया और तुरंत लिफ्ट के पास पहुंचे।योगेंद्र लगातार लिफ्ट में फंसे सुरेंद्र नारंग से बातचीत करते रहे और उन्हें आश्वस्त करते रहे कि उन्हें जल्द निकाल लिया जाएगा। उनसे कहा कि वे घबराएं नहीं। थोड़ी देर की मशक्कत के बाद योगेंद्र ने लिफ्ट का दरवाजा खोल दिया और सुरेंद्र को बाहर निकाल लिया। इसके बाद उन्हें अपने कार्यालय में लेकर गए और उन्हें सामान्य किया। सुरेंद्र का कहना है कि अगर लिफ्ट खराब है कि तो उसे बंद कर देना चाहिए। उस पर चेतावनी लिखी जानी चाहिए।स्टेशन पर मौजूद तकनीकी स्टाफ ने तुरंत लिफ्ट की जांच कर उसे दुरुस्त किया। लिफ्ट के अंदर आपातकालीन बटन मौजूद हैए जिससे तुरंत स्टेशन पर संदेश चला जाता है। इस मामले में भी इस बटन के माध्यम से सही समय पर सहायता पहुंच गई और उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया।