ईमानदारी से युवाओं को नौकरी दे रही सरकार: राजेश नागर
CITYMIRRORS-NEWS-भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी राजेश नागर का गांव भुआपुर में स्थानीय जनता ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में गांव के सरपंच उमेद व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा राजेश नागर को पगड़ी बांधी गई एवं स्थानीय समस्याएं बताई गईं।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास करने के लिए कृत संकल्पित है। भाजपा सरकार कुशल नेतृत्व देकर जनता की भलाई के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न विभागों में हो रही भर्तियों में ईमानदारी एवं निष्पक्षता से युवाओं को योज्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। जिससे पिछली सरकारों में हो रहे भेदभाव व खास समुदाय तक सीमित रह गई नौकरियों की परिपाटी समाप्त हो गई है। गांव भुआपुर के सरपंच उमेद ने स्थानीय समस्याएं भी रखीं जिन्हें राजेश नागर ने प्राथमिकता से दूर करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर बाबू समरवीर नागर, देवीराम पूर्व सरपंच, अजब सिंह सरपंच शाहाबाद, कैप्टन बाबू लाल, हरीराम ब्लॉक मेंबर, हंसराज मैंबर, राजेंद्र मेंबर, इमरत लाल, जयकिशन, नेपाल, जिले नागर, जगदीश, धनीराम, ज्ञान, जवाहर सिंह, रामचंद सरपंच, बूबन मेंबर, खेमी, संतराम, नैन सिंह, रामकिशन, रामचंद, रामसिंह, दीपचंद, अशोक, अमरदीप, कुलदीप, भगवान ङ्क्षसह, भीम सिंह मेंबर, सतपाल, रामबल, हरी चंद पंडित, राजू नागर, रमेश, देवराज नागर आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।