बी आर सिंगला बने यूको बैंक यूनियन के जोनल सेक्रेटरी
CITYMIRRORS-NEWS-महानगर के प्रमुख समाजसेवी बी आर सिंगला को आल इंडिया बैंक एम्प्लाइज यूनियन से संबद्ध यूको बैंक एम्प्लाइज यूनियन के नॉर्दन जोन का जोनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। अभी नॉर्दन जोन की अम्बाला में हुई 11वीं कांफ्रेंस में नवगठित टीम में सिंगला को यह महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया। आज फरीदाबाद की यूको बैंक की सभी शाखाओं से यूनियन से जुड़े समस्त सदस्यों ने सिंगला का स्वागत किया। इस अवसर पर बैंक यूनियन के पूर्व असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी तथा सेवानिवृत आनंद सिंह यादव ने सिंगला को सभी साथियों की तरफ से शुभकामनायें दी।सिंगला ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमे अपने बैंक में अपने सर्वोत्तम सम्पर्ण के साथ सेवारत रहते हुए अपनी यूनियन की मजबूती के लिए सदा ततपर रहना चाहिए।देश के आर्थिक विकास में राष्ट्रीयकृत बैंकों कि महत्वपूर्ण भूमिका है। आज के स्वागत कार्यक्रम में सीनियर मेनेजर सुरेंदर बकरवाल,आनंद सिंह यादव,जयराम,गजराज मालिक,रघुनाथ शर्मा,श्याम सुंदर अरोड़ा, अमरदीप शर्मा,शिव कुमार सम्मिलित हुए।