फरीदाबाद लेडीज क्लब की महिलाओं ने गृहलक्ष्मी के साथ तीज सेलिब्रेट की।
Citymirrors-news-मिलेनियम होटल, में फरीदाबाद लेडीज क्लब की महिलाओं ने गृहलक्ष्मी के साथ तीज सेलिब्रेट की। इस कार्यक्रम का मोटिव सिर्फ एंटरटेंमेंट नहीं बल्कि इंफोटेंमेंट था। क्लब की प्रेसिडेंट हरप्रीत कौर के संचालन में महिलाओं ने कार्यक्रम का भरपूर आंनद उठाया। इस कार्यक्रम में टाइटल विनर, गेम्स, डांस, गीत, कविता, और साथ ही बम्पर इनाम भी मिला। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात थी गृहलक्ष्मी तीज क्वीन कॉन्टेस्ट जिसमें महिलाओं ने रैंप पर वॉक करके अपने हुनर के जलवे बिखरे और गीतांजलि को मिला गृहलक्ष्मी तीज क्वीन का ताज। कार्यक्रम में वॉशिंगटन एप्पल की ओर से लाइव कुकरी सेशन भी रखा गया जिसमें कुकरी एक्सपर्ट कंवल अहूजा ने एप्पल रायता बनाया और सभी को चखाया।