जिला स्वीमिंग असोसिएशन की आेर से जिला स्तरीय स्वीमिंग चैंपियनशिप 12 और 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
CITYMIRRORS-NEWS-जिला स्वीमिंग असोसिएशन की आेर से जिला स्तरीय स्वीमिंग चैंपियनशिप 12 और 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता पांच ग्रुप में संपन्न कराई जाएगी। जिला स्तरीय में हिस्सा लेने वाले स्वीमर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला स्वीमिंग असोसिएशन के महासचिव एके पंडित ने बताया कि ग्रुप-1 में साल 2000 से 2002 तक जन्म लेने वाले स्वीमर हिस्सा ले सकेंगे और ग्रुप-2 में साल 2003 और 04 में जन्म लेने वाले स्वीमर शामिल होंगे। ग्रुप 1 और 2 में 50, 100 मीटर फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक और बटरफ्लाई ईवेंट कराए जाएंगे। इसके अलावा 50, 100 मीटर बैक स्ट्रोक और 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले ईवेंट कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्रुप-3 में 2005 व 06 में जन्म लेने वाले स्वीमर शामिल होंगे। वहीं ग्रुप-4 में 2007 व 08 और ग्रुप-5 में 2009 व 10 में जन्म लेने वाले स्वीमर हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रुप- 3 में हिस्सा लेने वाले स्वीमर 50, 100 के फ्री स्टाइल, 50 मीटर के बैक स्ट्रोक, बटर फ्लाई ईवेंट और 200 मीटर के इंडिविजुअल मेडले ईवेंट में हिस्सा ले सकेंगे। वहीं ग्रुप-4 के स्वीमर 50 व 100 फ्री स्टाइल ईवेंट, 50 मीटर बैक स्ट्रोक व ब्रेस्ट स्ट्रेक व बटरफ्लाई ईवेंट और 200 मीटर मेडले में हिस्सा ले सकेंगे। वहीं ग्रुप-5 में 50 मीटर ब्रस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाई और फ्री स्ट्रोक ईवेंट कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्रुप-1, 2, 3 के स्वीमर चार ईवेंट व इंडिविजुअल मेडले में हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा ग्रुप-4 के स्वीमर तीन ईवेंट और इडिविजुअल ईवेंट में हिस्सा लेंगे। वहीं ग्रुप-5 के स्वीमर तीन ईवेंट में हिस्सा लेंगे।