यह कुश्ती प्रतियोगिता प्रदेश ही नहीं देश में भी विख्यात है जो हमारे लिए गर्व की बात है। राजेश नागर
CITYMIRRORS-NEWS-हरियाली तीज के अवसर पर तिगांव गांव में बुधवार को ग्रामवासियों की ओर से दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देश व प्रदेश के विभिन्न जगहों से नामी.गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में 51 हजार रुपये की दो कुश्ती भारत केसरियों के बीच हुई। दोनों की कुश्ती बराबरी पर रही। इस दंगल में 51.51 हजार रुपये की दो कुश्तियां हुई। पहली कुश्ती भारत केसरी निशांत पहलवान दिल्ली और सरजीत मान सोनीपत के बीच हुई। इसके अलावा दूसरी कुश्ती भारत केसरी हितेश और विक्रम दिल्ली के मध्य हुई। दोनों ही कुश्ती बराबरी पर रही। इसी प्रकार 21 हजार रुपये की दो कुश्ती हरिओम मथ़ुरा और रघुवीर फरीदाबाद तथा रेशम एवं मनीष के बीच हुई। ये कुश्तियां भी बराबरी पर छूटीं। 11 हजार रुपये की 7 कुश्ती भी बराबरी पर रही। पहलवानों ने जीत के लिए काफी दम लगाया। मगर कोई भी किसी को चित नहीं कर सका। एक लाख रुपये की कुश्ती के लिए कोई भी हिंद केसरी पहलवान नहीं आया। इस वजह से कमेटी ने 51 हजार रुपये की दो कुश्ती कराई। दंगल में खलीफाओं का भी सम्मान किया गया। दंगल प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में बीजेपी नेता राजेश नागरए नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी और रूपसिंह नागर ने दंगल में आए पहलवानों के हाथ मिलवाकर मैदान में उतारा। राजेश नागर ने कहा कि गांव तिगांव की धरती पर हर वर्ष हरियाली तीज पर आयोजित होने वाली यह कुश्ती प्रतियोगिता प्रदेश ही नहींए देश में भी विख्यात हैए जो हमारे लिए गर्व की बात है। इसके बाद पहलवानों को सम्मान राशी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तिगांव के सरपंच ज्ञानेंद्र पप्पू नागर, अधाना पट्टी के सरपंच रिंकू जौड़ला, पूर्व प्रताप सरपंच, सुरजीत अधाना, पवन अग्रवाल, भारत भड़ाना चेयरमैन, जगदीश अधाना, रघुवीर जेलदार, अनिल नागर, अजीराम अधाना, मुकेश तोमर, इन्द्रपाल, मास्टर धर्मवीर नागर, प्रताप नागर मच्छर, राजकुमार पलवली, ज्ञानचंद भड़ाना, अमन नागर, डी.पी. नागर, भोला एडवोकेट, संजय एडवोकेट, योगेश अधाना, संतराम शास्त्री, मास्टर सतबीर नागर, सुखबीर अधाना, जितेन्द्र चंदेलिया, करतार पहलवान, धीरू खटाना, बिल्लू पहलवान, कालू पहलवान, बाबू अधाना, सुखपाल नागर, जे.पी.अग्रवाल व दीपक गर्ग सहित चौरासी पाल की सरदारी मौजूद थी।