आपकी अपनी अधिकार पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष सचिन गर्ग मौके पर पहुँचे और पीढ़ित के परिवार वालों को हौंसला दिया|
Citymirrors-news-सारन स्कूल में मिडडे मील वाली गाड़ी जो रोज सारन स्कूल में खाना बाटने आती थी उस गाड़ी ने सारन स्कूल का 11 वर्षीय बच्चा अपनी गाड़ी के नीचे कुचल दिया जिसकी वजह से उस बच्चे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई ।।अधिकार_पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष मैं सचिन गर्ग मौके पर पहुंचा और पीढ़ित के परिवार वालों को हौंसला दिया उन्हें तसल्ली दी की जो-जो इस जुर्म के साझेदार हैं उन सबको आज ही हवालात में लिया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी वही पर सारन थाने के sho को बुलवाया और उनसे चारों व्यक्तियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की sho साहब ने बताया कि उस गाड़ी के ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है बाकी तीनो पर सोमवार को जांच करके सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और वहाँ जो जनता बहुत ज़्यादा आक्रोश में थी उनसे बातचीत करके उन्हें भी आश्वासन दिलाया कि हम इस बेटे को न्याय दिलाएंगे।। मैंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर सोमवार तक कार्यवाही नहीं कि गयी तो अपनी पार्टी के साथ सारन कि जनता को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर देंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन व सरकार खुद होगी।।
जनता ने बात को समझते हुए अपना गुस्सा शांत किया और वहां से बच्चे के शव को ले जाकर जनता कॉलोनी स्थित मोक्ष द्वार में उस बच्चे का दाह संस्कार करवाया ।। भगवान उस बच्चे की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।। मौके पर आपकी अपनी अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर देशराज सिंह राणा जी,राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनीष भारद्वाज,युवा प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा जी,युवा जिला सचिव सचिन देव,मुख्य कार्यकर्ता गौरव सिंह व समाजसेवी दीदी चित्रा नैन जी व समस्त समाज उपस्थित रहा ।