बीएन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अलंकरण दिवस मनाया गया।
CITYMIRRORS-NEWS-सैनिक कॉलोनी रोड स्थित बीएन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अलंकरण दिवस मनाया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य स्कूल के होनहार स्टूडेंट्स में से बेस्ट स्टूडेंट्स का चुनाव कर उन्हें हेड ब्वाय हेड गर्ल्स चुनाव कर उन्हे स्कूल की जिम्मेदारी के प्रति सचेत करना था। अलंकरण दिवस के अवसर पर हेड गर्ल्स वैष्णवी और हेड ब्वाय अमीत को चुना गया। इसके अलावा स्कूल के चारों सदनों के कैप्टन व वाइस कैप्टन का चुनाव किया गया। इा अवसर पर स्टूडेंंट्स ने कई रगारंग कार्यक्रम पेश किए । कार्यक्रम में गढ़वाल सभा के प्रधान देव सिंह गोसाई ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में आज जिन स्टूडेंट्स को जिम्मेदारी दी गई है। उसे वह अच्छी तरह निभाएंगे। वहीं स्कूल के बच्चों के लिए आदर्श बनते हुए स्टूडेंट्स को स्कूल के नियमों का पालन करवाने में सहयोग देगें। अलंकरण कार्यक्रम में शिक्षा सचिव महेंद्र सिंह महासचिव सुरेंद्र सिंह विनोद नोटियाल और राजू रावत सहित स्कूल टीचर्स और स्कूल के प्रिंसिपल स्टूडेंट्स को बधाई दी ।गजेंद्र सिंह ने स्टूडेंट्स की सफलता पर और मिली नई जिम्मेदारी को सही ढंग से निभाने के लिए अपनी शुभकांनाए दी ।