बृज नट मण्डली द्वारा तीन दिवसीय “रंग-तरंग नाट्य महोत्सव” 4 अगस्त से नगर निगम सभागार में आयोजित होगा
CITYMIRRORS-NEWS-हरियाणा स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा कला परिषद् के मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर कुरूक्षेत्र के सहयोग से तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन बृज नट मण्डली द्वारा फरीदाबाद में किया जा रहा है। प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बृज नट मण्डली के अध्यक्ष बृजमोहन भारद्धाज ने बताया की बृज नट मण्डली द्वारा यह छठा रंग-तरंग नाट्य महोत्सव आगामी 4 अगस्त से 6 अगस्त तक फरीदाबाद नगर निगम सभागार में आयोजित होगा। इसमें प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर नाट्य प्रस्तुतियां दी जाएँगी, सभी नाट्य प्रस्तुतियां सायं 6:30 बजे से शुरू होंगी।आगामी 4 अगस्त (शुक्रवार) को सायं 6:30 बजे “दरोगा जी चोरी हो गई” नामक नाटक की प्रस्तुति होगी, जिसके लेखक जे.पी. सिंह (जयवर्धन) हैं एवं नाटक का निर्देशन बृज नट मण्डली के अध्यक्ष बृजमोहन भारद्धाज द्वारा किया गया है। इस नाटक की प्रस्तुति बृज नट मण्डली, फरीदाबाद द्वारा की जाएगी। इसी प्रकार 5 अगस्त (शनिवार) को सायं 6:30 बजे नाटक “लख्मीप्रेम” का मंचन किया जायेगा। नाटक “लख्मीप्रेम” का लेखन एवं निर्देशन मनीष जोशी ने किया है। इस नाटक की प्रस्तुति अभिनय रंगमंच हिसार द्वारा की जाएगी। रंग-तरंग नाट्य महोत्सव के अंतिम दिन यानी 6 अगस्त (रविवार) को सायं 6:30 बजे “खामोश ! अदालत जारी है ” नामक नाटक का आयोजन किया जायेगा। नाटक के लेखक विजय तेंदुलकर हैं जिसका निर्देशन सोनू रोंझिया ने किया है। इस मौके पर उनके साथ बृज नट मण्डली के वरिष्ठ सलाहकार राजकुमार, सतीश शेखावत, नितिन एवं आकाश मौजूद थे।