कंटेनर ने स्कूटी सवार बाप -बेटे को कुचला।
Citymirrors-news-सेक्टर -31 बाईपास रोड के समीप एक कंटेनर ने स्कूटी सवार सुबह 6 बजे के करीब बाप -बेटे को कुचल दिया ।जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है। और कंटेनर सहित चालक को हिरासत में ले लिया हैं ।और सेक्टर -31 थाना पुलिस ने मृतक के छोटे भाई प्रकाश झा की शिकायत पर कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। एसएचओ जय किशन की मानें तो उन्हें आज प्रात 6 के करीब सूचना मिली कि बाईपास रोड स्थित एदमादपुर की पुल के पास एक कंटनेर ने स्कूटी सवार दो लोगों को कुचल दिया और दोनों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। जििसके बाद वह अपने टीम के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुँच गए। वहां पर पता चला कि मरने वाला शख्स धीरज नगर निवासी घन श्याम (40 ) व उसका बेटा अमन झा ( 13 ) हैं और यह दोनों बाप -बेटे आज सुबह करीब छह बजे स्कूटी पर सवार हो दूध लेने जा रहे थे जैसे ही इनकी स्कूटी बाईपास रोड पर पहुंची तो पल्ला पल की तरफ से आ रही कंटेनर ने उन्हें कुचल दिया और दोनों बाप -बेटे की वहीँ पर मौत हो गई। उनका कहना हैं कि दोनों शवों को बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया गया हैं और आरोपी चालक को कंटेनर सहित हिरासत में ले लिया हैं। उनका कहना हैं कि मृतक घन श्याम झा के छोटें भाई प्रकाश झा की शिकायत पर आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।