वार्ड-26 के पार्षद अजय बैंसला के साथ नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
CITYMIRRORS-NEWS-नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल क्लीन फरीदाबाद-ग्रीन फरीदाबाद की तर्ज पर साफ-सफाई, सीवरेज-नालों को लेकर वार्ड-22 -26-27 को निरीक्षण किया और वार्ड कार्यालयों में दर्ज लोगों शिकायतों को भी देखा।वार्ड-26 के पार्षद अजय बैंसला और वार्ड-22 के पार्षद जितेन्द्र यादव विशेष रुप से मौजूद थे। मौके पर पार्षद अजय बैंसला ने कहा कि वॉर्ड में वैसे तो साफ सफाई रहती है लेकिन सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने की जरुरत है। मौक पर आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि क्लीन फरीदाबाद-ग्रीन फरीदाबाद की तर्ज पर शहर के हरेक कोने को गंदगीमुक्त करने के लिए निगम प्रशासन वचनबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि वह सफाई विभाग के सफाई निरीक्षकों व सफाई कर्मचारियों से और भी बेहतर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवायें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निगम अधिकारी प्रत्येक वार्ड में सीवरेज जाम और सीवरेज ओवरफलो की समस्याओं को प्रमुखता से लें और उनके वार्ड पार्षद के सामने तत्परता से हल करवाये ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेषानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर उनके साथ अधीक्षण अभियन्ता रमेश बंसल, कार्यकारी अभियन्ता श्याम सिंह, आनन्द स्वरूप, सहायक अभियन्ता राजकुमार,सहित लोग मौजूद थे। आयुक्त ने सबसे पहले वार्ड-26 में विभिन्न जगहों का जायजा लिया। जहां वार्ड-26 के पार्षद अजय बैंसला ने आयुक्त के संज्ञान में बताया कि निगम द्वारा सेक्टर-28 और 29 में नये नालें के निर्माण का काम शुरू होना था वह अभी तक शुरू नहीं करवाया गया है। और इसके साथ बुढिय़ा नाले में जो काम चल रहा है वह भी संतोषजनक नहीं है। निगमायुक्त ने अधिकारियों को सेक्टर-28-29 में नये नाले के निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र करवाने के आदेश दिए और उन्होंने कार्यकारी अभियन्ता को कहा कि बुढिय़ा नाले में जो कार्य चल रहा है वह वार्ड पार्षद की देखरेख में कराएं ताकि वहां की जनता और वार्ड पार्षद को पूरी तरह से संतुष्टि मिल सकें। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को शहर के फुटपाथों के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने और जिन-जिन क्षेत्रों में सीवरेज के मैन होल खुले है अथवा टूटे पड़े है उन्हें कवर्ड करने के निर्देश दिए। उसके उपरांत उन्होंने वहां पर कंप्यूटर और रजिस्टर में दर्ज लोगों की पानी, स्ट्रीट लाईटें, पार्कों में साफ-सफाई सहित अनेक समस्याओं को चैक किया जहां पर कार्य संतोषजनक मिला। निगमायुक्त ने अधिकारियों, सफाई निरीक्षकों और वार्ड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन आने वाली निगम से संबंधित समस्याओं गंभीरता से लें और उनका समय पर समाधान करें क्योंकि जनता की समस्याएं निगम की समस्याएं है और उनका समय पर समाधान करना हमारा कर्तव्य है। ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।