वार्ड 25 में बसंतपुर से इस्माईलपुर मैंन रोड का कार्य पूरा, जनता ने जताया आभार
CITYMIRRORS-NEWS-वार्ड 25 में बसंतपुर से इस्माईलपुर मैंन रोड का कार्य पूरा होने पर जनता को किया समर्पित ,वार्ड न.25 की जनता ने चौ. कृष्णपाल गुर्जर व देवेन्द्र चौधरी और निगम पार्षद मुनेश भड़ाना w/o रवि भड़ाना जी का आभार व्यक्त किया! इस मौके पर रवि भड़ाना ने कहा कि अपने क्षेत्र को विकास के मामले में नंबर वन बनाएगे। हमें अपने वॉर्ड में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखना है। स्वच्छ फरीदाबाद स्वच्छ वॉर्ड बनाने के लिए हमे अपने वॉर्ड को साफ सूथरा रखना होगा । राह चलते कूड़ा नहीं फेंकना है। इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से जीतेन्द्र भाटी, वीरेंदर पायला, हलदर यादव, राहुल भड़ाना, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार मौजूद थे !