रोटेरियन विशाल परनामी बने रोटरी क्लब फरीदाबाद अरावली के प्रधान
CITYMIRRORS-NEWS-रोटरी क्लब फरीदाबाद अरावली ने अपना 11वॉं स्थापना समारोह होटल रोजैट में बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस मौके पर 2017.18 के लिए रोटेरियन विशाल परनामी समस्त रोटेरियन के सहयोग से प्रधान और रोटेरियन सुमित बोहरा को सचिव का पद सौंपा गया। इस मौके पर उपस्थित सभी रोटेरियन ने परनामी एवं बोहरा को मुबारकबाद दी एवं शुभकामनाएं दी। इस समारोह में समस्त क्लब के सदस्यों ने अपने-अपने परिवार के साथ में शिरकत की। समारोह में मुख्यअतिथी के रूप में जिला के गवर्नर रोटेरियन रवि चौधरी, विशिष्ट अतिथि सीए रोटेरियन विनय भाटिया, जिला डाईरेक्टर रोटेरियन प्रतीक जैन, रोटेरियन अमित जुनेजा,श्री सतीश परनामी व श्री आर.के. चिलाना का समस्त क्लब के सदस्यों ने स्वागत किया। समारोह में सफलतम मंच संचालन रोटेरियन सचिन चिलाना एवं अलीपिका गर्ग द्वारा किया गया जिन्होंने अपने अपने सम्बोधन में सभी रोटेरियन को मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं बेहतरीन अंदाज में दी। इस मौके पर जिला गर्वनर रोटेरियन प्रशांत गर्ग जो कि गत वर्ष के प्रधान थे ने रोटेरियन विशाल परनामी को कॉलर पिन लगाकर प्रधान पद की जिम्मेवारी सौपते हुए उन्हें प्रधान नियुक्त किया एवं गत वर्ष के सचिव रोटेरियन सौरभ आहूजा ने भी रोटेरियन सुमित बोहरा को कॉलर पिन लगाकर जिम्मेवारी सौंपी। इस अवसर पर रोटेरियन प्रशान्त गर्ग ने पिछले साल किये गये सभी मुख्य कार्यो के बारे में उपस्थित जनो को अवगत कराया जिसकी सभी क्लब के सदस्यों ने प्रशंसा की। समारोह में जिला गर्वनर रोटेरियन रवि चौधरी ने नवनियुक्त प्रधान रोटेरियन विशाल परनामी और क्लब के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं नवनियुक्त प्रधान रोटेरियन विशाल परनामी को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान रोटेरियन विशाल परनामी ने 2017-18 की अपनी टीम की नियुक्ति की जिसमें उन्होंने सुमित बोहरा, पी पी मोहित आनंद भाटिया, पीपी राजेश अरोडा, प्रशांत गर्ग, सचिन चिलाना, सौरभ आहूजा, गौरव आहूजा, सन्धीर मलिक, शेखर बुदानी, रितेश गुम्बर, रजत चावला, बंटी राज अरोडा, दिनेश गुम्बर, विपुल महाजन, रविश तनेजा, तनुज गोयल,मुणाल प्रसाद, साकेत भाटिया, रविश तनेजा, तनुज गोयल, प्रतीक आहूजा, तरूण खुराना व कपिल कपूर की घोषणा की साथ ही प्रधान रोटेरियन विशाल परनामी ने वर्ष के शुरूआत में सर्विस प्रोजेक्ट रिपोर्ट की जानकारी भी उपस्थित सभी क्लब के सदस्यों को दी व आने वाले वर्ष में किन किन कार्यो को क्लब के द्वारा किया जायेगा उन पर भी चर्चा की। इस अवसर पर रितु चौधरी, दीेक्षा परनामी, अलपिका गर्ग, बिनिता आहूजा ने अपने अपने विचार रख कर क्लब को आगे बढ़ाने में अपनी पूर्ण सहयोगिता का आश्वासन दिया। समारोह के अंत में रोटेरियन गौरव आहूजा ने सभी सदस्यों व अतिथियों का आभार जताया।