भारतीय जनता पार्टी किसी एक कौम ओर जातिवाद की पार्टी नही है, यह कार्यकर्ताओं की पार्टी हैं ।अमन गोयल
CITYMIRRORS-NEWS-भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ओर युवा भाजपा नेता अमन गोयल द्वारा आज ओल्ड़ फरीदाबाद चौक पर स्थापित महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय जी की प्रतिमा पर मालाप्रण कर भारत देश को आजाद कराने में बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्यांजली अर्पित की ।जिला अध्यक्ष ने बताया कि 9 अगस्त, 1942 को हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजों के विरूद्व आजादी का बिगुल बजाया था ओर भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत की थी ओर यही वो आंदोलन था, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव को हिलाकर रख दिया था । उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी एक कौम ओर जातिवाद की पार्टी नही है, यह कार्यकर्ताओं की पार्टी हैं । पार्टी में हर आदमी का सम्मान है । जिसका सिर्फ एक ही नारा है सबका साथ-सबका विकास । उन्होने इस अवसर पर कहा कि आज देश के हर कोने में शहीदों की याद में इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं ताकि लोगों में जागरूकता लाई जा सके ओर उन्हे बताया जा सके कि आजाद भारत ओर आजादी इन शहीदों की ही देन है । इस अवसर पर अमन गोयल ने लोगों को बताया कि हमें शहीदों द्वारा दी गई शहादत का हमेशा सम्मान करना चाहिये ओर लाला लाजपत राय उन तीन नेताओं में गिना जाता है जिन्होने सर्वप्रथम देश में पूर्ण स्वतन्त्रता की मांग की थी ओर जिन्हे देशवासी आज भी लाल, बाल ओर पाल के नाम से याद करते हैं । आजाद भारत को देखने के सपने में हमारे देश के हजारों जवान वीरगति को प्राप्त हुए ओर आज हम जिस आजाद भारत में रह रहे हैं, वो आजाद भारत हमे उन वीरों से प्राप्त हुआ है ओर हमे गर्व होना चाहिये कि विश्व में सिर्फ एक भारत देश ऐसा देश है जहॉं सभी धर्मों के लोग रहते हैं ओर आजादी महसुस करते हैं । इस आजाद भारत में उन शहीदों का बहुत बड़ा ऋण है जो हम कभी नही चुका सकते । मैं उन सभी माताओं के चरणों में भी प्रणाम करता हूॅं जिन्होने ऐसे वीरों को जन्म दिया ।इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजुम था ओर लोगों में आजादी के इस माहौल की खुशी थी । इस मौके पर पं मुकेश शास्त्री, चेयरमैन, प्रवीण चौधरी, मण्ड़ल अध्यक्ष ओल्ड़ फरीदाबाद, दीपक कुमार, युवा मण्ड़ल अध्यक्ष दौलताबाद,नरेश नम्बरदार पार्षद, छत्रपाल सिंह, पार्षद, पूर्व पार्षद धर्मपाल सिंह, जवाहर बंसल, बाबू खान, एलपी सिंह, प्रधान आरडबल्यूए सैक्टर16, बशीर अहमद, हाफीज भूरे, सूफी बिरयानी, साजू खान, विक्की खान, नजर मो, अजीमूद्वीन, आकिल, जोगेन्द्र वशिष्ठ, अशोक कुमार, सत्या चौधरी व अन्य कार्यकर्ता थे ।